Dushyant Singh Suicide Case: पत्नी को छोड़कर साथ रहने का दबाव बना रही थी प्रेमिका, ब्लैकमेलिंग से तंग आकर ठेकेदार ने की आत्महत्या, महिला मित्र वैशाली मिश्रा गिरफ्तार

Dushyant Singh Suicide Case: पत्नी को छोड़कर साथ रहने का दबाव बना रही थी प्रेमिका, ब्लैकमेलिंग से तंग आकर ठेकेदार ने की आत्महत्या, महिला मित्र वैशाली मिश्रा गिरफ्तार

Dushyant Singh Suicide Case: पत्नी को छोड़कर साथ रहने का दबाव बना रही थी प्रेमिका, ब्लैकमेलिंग से तंग आकर ठेकेदार ने की आत्महत्या, महिला मित्र वैशाली मिश्रा गिरफ्तार

Dushyant Singh Suicide Case | Image Source | IBC24


Reported By: Mridul Pandey,
Modified Date: July 5, 2025 / 05:17 pm IST
Published Date: July 5, 2025 5:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ठेकेदार दुष्यंत सिंह आत्महत्या मामला,
  • महिला मित्र वैशाली मिश्रा गिरफ्तार,
  • प्रताड़ना और ब्लैकमेलिंग के मिले सबूत,

सतना: Dushyant Singh Suicide Case:  सतना के बहुचर्चित ठेकेदार दुष्यंत सिंह आत्महत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए आरोपी महिला मित्र वैशाली मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि वैशाली दुष्यंत पर अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर उसके साथ रहने का दबाव बना रही थी। इसके अलावा मना करने पर वह उनके निजी संबंध सार्वजनिक करने की धमकी देकर लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी।

Read More : सावन से पहले प्रकट हुए भोलेनाथ! बरगद के नीचे निकला रहस्यमयी शिवलिंग, रातों-रात उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Dushyant Singh Suicide Case:  गौरतलब है कि 16 जून को ठेकेदार दुष्यंत सिंह ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद से पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी। करीब 18 दिनों की जांच के बाद पुलिस को पैसों के लेन-देन, व्हाट्सएप चैट्स, और मानसिक प्रताड़ना के ठोस सबूत हाथ लगे, जिनके आधार पर वैशाली मिश्रा के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया।

 ⁠

Read More :  युवक ने बीजेपी, RSS, विहिप और बजरंग दल को बताया गुंडा-बलात्कारी, वीडियो वायरल होने से मचा बवाल, शिकायत दर्ज

Dushyant Singh Suicide Case:  पुलिस के मुताबिक वैशाली मिश्रा और दुष्यंत सिंह के बीच लंबे समय से नजदीकी संबंध थे। लेकिन बीते कुछ महीनों से वैशाली लगातार दबाव बना रही थी कि दुष्यंत अपना परिवार छोड़कर उसके साथ रहे। इसको लेकर उनके बीच कई बार विवाद भी हुआ। पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि वैशाली ने कई बार उनकी बातचीत की रिकॉर्डिंग और चैट सार्वजनिक करने की धमकी दी थी जिससे दुष्यंत मानसिक तनाव में आ गया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने वैशाली मिश्रा को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

 

 


लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।