Fake MP Police TI Inspector: Fake policeman arrested! He was

Fake MP Police TI Inspector: फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार! ग्रामीणों को थाना प्रभारी बताकर कर रहा था वसूली, युवक की समझदारी से हुआ पर्दाफाश

फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार...Fake MP Police TI Inspector: Fake policeman arrested! He was extorting money from villagers by claiming to be

Edited By :   |  

Reported By: Mridul Pandey

Modified Date: April 5, 2025 / 07:59 PM IST
,
Published Date: April 5, 2025 7:59 pm IST

सतना: Fake MP Police TI Inspector: मैहर के नकतरा गांव में शनिवार को एक फर्जी पुलिसकर्मी ग्रामीणों से वसूली करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को डरा-धमकाकर पैसे वसूलने वाला यह युवक खुद को कोतवाली मैहर में पदस्थ बता रहा था, लेकिन उसकी कहानी तब फेल हो गई जब एक जागरूक युवक ने उससे थाना प्रभारी का नाम पूछ लिया।

Read More : Amit Shah in Dantewada: ‘हथियार लेकर विकास का रास्ता मत रोकिए’… दंतेवाड़ा में अमित शाह ने नक्सलियों से की ये अपील

थाना प्रभारी का फर्जी नाम बताते ही हुआ खुलासा

Fake MP Police TI Inspector: ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी नकली पुलिसकर्मी बस्ती में आकर लोगों को शराबबाजी और अन्य अपराधों में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठ रहा था। उसी दौरान एक युवक को उस पर शक हुआ। युवक ने उससे पूछताछ शुरू की और जब उसने थाना प्रभारी का नाम “महेन्द्र सिंह सरजी” बताया, तो ग्रामीणों को यकीन हो गया कि मामला गड़बड़ है। इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।

Read More : Amit Shah Meeting on Naxalism: नक्सलवाद पर निर्णायक वार! छत्तीसगढ़ में अमित शाह की बड़ी समीक्षा बैठक, इन मुद्दों को लेकर करेंगे चर्चा

वीडियो में खुद को बताया पुलिसकर्मी

Fake MP Police TI Inspector: इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी खुद को कोतवाली मैहर में तैनात पुलिसकर्मी बता रहा है। वीडियो में उसकी घबराहट और झूठ साफ नज़र आ रहा है। ग्रामीणों की समझदारी और सजगता के चलते एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ सका।

Read More :  Doctor Ko Dhamki Video: इस छोटी बात को लेकर भड़क उठा शराबी… डॉक्टर को मारने ले आया कुल्हाड़ी, सरेआम कर दी ये शर्मनाक हरकत, वीडियो हुआ वायरल

आरोपी निकला ट्रक ड्राइवर

Fake MP Police TI Inspector: पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सीताराम सिकरवार बताया। वह मूल रूप से आगरा का रहने वाला है और पहले ट्रक ड्राइवर का काम करता था। लेकिन कुछ समय से वह पुलिस की नकली वर्दी पहनकर अवैध वसूली के धंधे में उतर गया। पुलिस को शक है कि उसने इस तरह की वारदात पहले भी की होंगी।

मैहर के नकतरा गांव में क्या घटना घटी?

मैहर के नकतरा गांव में एक युवक पुलिस की वर्दी पहनकर ग्रामीणों से अवैध वसूली कर रहा था, जिसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

आरोपी ने खुद को क्या बताया था?

आरोपी ने खुद को कोतवाली मैहर में तैनात पुलिसकर्मी बताया था, लेकिन जब उसने थाना प्रभारी का नाम गलत बताया, तो उसकी पोल खुल गई।

आरोपी के फर्जी पुलिसकर्मी बनने की कहानी क्या थी?

आरोपी ने ग्रामीणों को शराबबाजी और अन्य अपराधों में फंसाने की धमकी देकर पैसे वसूलने की कोशिश की थी। जब एक युवक ने सवाल पूछा, तो आरोपी ने झूठा थाना प्रभारी का नाम लिया, जिससे उसका फर्जी होने का खुलासा हुआ।

आरोपी कौन था और उसका असली पेशा क्या था?

आरोपी का नाम सीताराम सिकरवार था, जो आगरा का निवासी था और पहले ट्रक ड्राइवर का काम करता था। बाद में उसने पुलिस की वर्दी पहनकर अवैध वसूली शुरू की।

पुलिस का क्या कहना है इस मामले पर?

पुलिस को शक है कि आरोपी ने इस तरह की वारदात पहले भी की हो सकती है। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच कर रही है।