Reported By: Mridul Pandey
,FIR against 2 people in animal cruelty case
सतना। मध्यप्रदेश के सतना में पशु क्रूरता से संबंधित मामले पर कोतवाली थाना पुलिस ने दो आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। संबंधित मामले पर नंदू बसोर और प्रदीप बसोर को पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत आरोपी बनाया गया है। जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
आपको बता दे कि बीते दिन दोनों आरोपी ऑटो में आधा दर्जन जिंदा कुत्तों को बोरों में भरकर सतना के जिगनहट पुल पर पहुंचे थे। कुत्तों के मुंह और पैर नायलॉन की रस्सी से बांधे गए थे। दोनों आरोपी इन कुत्तों को पूल से नदी में फेंकने की फिराक में थे। फूलों से गुजर रहे कुछ राहगीरों को संदेह हुआ तो उन्होंने उनकी तलाशी ली और कुत्तों को आजाद करवाया था।