बालासोर जैसी घटना की साजिश! 120KM की रफ्तार से अनलॉक ट्रैक पर गुजरने वाली थी महाकौशल एक्सप्रेस, ऐसे टला हादसा
Mahakaushal Express saved from derailment 120KM की रफ्तार से अनलॉक ट्रैक पर गुजरने वाली थी महाकौशल एक्सप्रेस, ऐसे टला हादसा
Mahakaushal Express saved from derailment due to release of track lock
Mahakaushal Express saved from derailment
सतना। चोरी के कई सारे मामले तो हमें आए दिन सुनने को मिलते हैं, लेकिन कई बार कुछ मामले ऐसे होते हैं जिन्हें सुनकर यकीन ही नहीं होता है। सतना में ऐसा ही एक अनोखा मामला सतना-कटनी रेल मार्ग पर सामने आया। घटना 18 जून की रात्रि 11 बजे की है। उंचेहरा रेलवे स्टेशन के पास चोरों ने रेलवे ट्रैक से लगभग 150 चाभियां निकालकर ले जा रहे थे तभी ट्रेन के ड्राइवर को अहसास हुआ और बीच रेल ट्रैक में ही ट्रेन को रोक दिया। जिसके चलते मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग पर रविवार देर रात उचेहरा-सतना के बीच बड़ा रेल हादसा टल गया।
Read More: बारिश का कहर नहीं झेल पाई वंदे भारत एक्सप्रेस, बोगी में टपकता रहा पानी, परेशान यात्रियों का वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि तेज रफ्तार से दौड़ रही जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गई। घटना 18 जून की रात्रि 11 बजे की है। जहां उंचेहरा रेलवे स्टेशन के पास चोरों ने रेलवे ट्रैक से लगभग 150 चाभियां निकालकर ले जा रहे थे तभी ट्रेन के ड्राइवर को अहसास हुआ और बीच रेल ट्रैक में ही ट्रेन को रोक दिया। उंचेहरा स्टेशन मास्टर को सूचना दी मौके पर जाकर देखा गया तो लगभग 2 किलोमीटर की चाबियां निकली हुई थी। आसपास तलाश करने पर एक बोरी में चाभियां भरी पड़ी मिली तब जाकर उंचेहरा थाने में मामला दर्ज करवाया गया इस तरह ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ के बड़ा हादसा टल गया। IBC24 से मृदुल पांडे की रिपोर्ट

Facebook



