MCD Mayor Election 2024
सतना। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टू गिनती शुरू हो गई हैं। बता दें कि प्रदेश में एक चरण में 17 नवंबर को चुनाव होने हैं। वहीं, राजनीतिक पार्टियां भी जोरो-शोरों से तैयारियों में जुटी है। इसी बीच बीजेपी के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। विधायक नारायण त्रिपाठी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है।
नारायण त्रिपाठी की बीजेपी से इस्तीफा || Live @NarayanMlaBjp | @BJP4MP | #MadhyaPradesh https://t.co/QLDaYeyIYg
— IBC24 News (@IBC24News) October 13, 2023
बता दें कि विधायक नारायण त्रिपाठी मैहर से विधायक हैं, जिन्होंने आज विधायक पद के साथ-साथ भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। जब उनसे इस्तीफें की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि अभी पार्टी का सम्मान करते हुए इस्तीफा दिया है।16 को फाइनल डिसीजन होगा।