MP Crime: बदमाशों ने पहले धारदार हथियार से रेता गला, फिर काट दिया प्राइवेट पार्ट, बुजुर्ग की दिनदहाड़े हत्या से फैली सनसनी
बदमाशों ने पहले धारदार हथियार से रेता गला, फिर काट दिया प्राइवेट पार्ट, MP News: Miscreants cut off the private part of an elderly man in Satna
सतना: MP Crime मध्यप्रदेश के सतना जिले में रविवार को 85 वर्षीय एक बुजुर्ग की बदमाशों ने हत्या कर दी। बदमाशों ने पहले धारदार हथियार से उनका गला रेता, फिर उनके गुप्तांग को भी काट दिया। मृतक अपने खेत पर रह रहा था। परिजन शाम की चाय देने के लिए गए तो हत्या की बात पता चली। घटना की जानकारी के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबूपुर चौकी के रामस्थान का है।
MP Crime मिली जानकारी के अनुसार मृतक भगत सिंह अपने खेत में बने मकान में अकेला रहता था। परिवार के लोग रामस्थान की बस्ती में बने मकान में रहते हैं। बड़ा बेटा विष्णु प्रताप सिंह उसे भोजन पहुंचाने और चाय-नाश्ता देने आता रहता था। रविवार की शाम लगभग 5 बजे जब वह अपने पिता के घर पहुंचा तो पिता कहीं नजर नहीं आए। उसने आवाज भी लगाई लेकिन जब कोई जवाब नहीं आया तो उसने कमरों में झांकना शुरू किया।
इसी दौरान घर के एक कच्चे कमरे में खून से लथपथ पिता भगत सिंह की लाश पड़ी दिखाई दी। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या के कारणों और आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है। फारेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

Facebook



