Reported By: Mridul Pandey
,Satna Crime News/Image Source: IBC24
सतना: Satna Crime News: सतना जिले के धवारी गली नंबर 4 में एक कुएं से 20 वर्षीय युवक राज रैकवार का शव बरामद हुआ। राज बीते चार दिनों से लापता था और अब उसके शव मिलने के बाद परिवार ने हत्या की आशंका जताई है।
Read More : बेकाबू होकर सड़क पर पलटा पिकअप वाहन… मच गई अफरा-तफरी, मज़दूरी पर जा रहे 22 मज़दूर घायल, बच्चों की हालत नाज़ुक
Satna Crime News: जानकारी के अनुसार राज रैकवार 22 अगस्त की रात अपने काम से घर लौट रहा था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, पर कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद 23 अगस्त को थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आज सुबह स्थानीय लोग जब कुएं से पूजा के लिए पानी लेने पहुंचे तो वहां से तेज दुर्गंध आने पर उन्होंने झांककर देखा। कुएं में शव दिखाई देने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
Read More : हाईवे पर गड्ढों से बचते हुए पलटी यात्री बस, मच गई चीख-पुकार, 12 यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर
Satna Crime News: मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और उसकी पहचान राज रैकवार के रूप में की। बताया जा रहा है कि युवक की चप्पल पहले ही कुएं के पास मिली थी।फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा।