Satna News: महज इस बात पर आग बबूला हुआ चाय बेचने वाला ! पेट्रोल डालकर बगल वाली सैलून को जलाया, कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात
Satna News: सतना के कोठी कस्बे स्थित मुख्य बाजार में देर रात आपसी विवाद के चलते आगजनी की सनसनीखेज घटना सामने आई है।
satna news/ image source: IBC24
- देर रात सैलून में पेट्रोल डालकर आगजनी
- दुकान बंद होने से टली जनहानि
- पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद
सतना: सतना के कोठी कस्बे स्थित मुख्य बाजार में देर रात आपसी विवाद के चलते आगजनी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक सैलून की दुकान में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई। घटना के समय दुकान बंद थी, जिससे कोई जन हानि नहीं हुई लेकिन दुकान में रखा सारा सामान जल गया। आगजनी की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
Satna News: देर रात सैलून में पेट्रोल डालकर आगजनी
जानकारी के अनुसार Satna मुख्य बाजार में स्थित सैलून की दुकान संदीप कुमार सेन की है। संदीप ने बताया कि वह शुक्रवार रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। रात लगभग 11 बजे उसे सूचना मिली कि उसकी दुकान में आग लग गई है। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया, जिससे आसपास की दुकानों को नुकसान नहीं पहुंचा।
Satna News Today: कोठी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की
घटना की सूचना मिलने पर Satna कोठी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक व्यक्ति हाथ में पेट्रोल लेकर दुकान की ओर जाते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी ने शटर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया।
Madhya Pradesh News: आपसी विवाद के चलते उठाया यह कदम
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी सैलून दुकान के पास चाय की दुकान चलाता है और दोनों के बीच पहले से आपसी विवाद चल रहा था। आगजनी से दुकान में कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है। Satna पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की विवेचना जारी है।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लाखों लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, 32वीं किस्त जल्द ट्रांसफर करने जा रही मोहन सरकार, इसी हफ्ते आपके खाते में आएंगे ₹1,500
- Chhattisgarh Teachers Suspended: छत्तीसगढ़ के इस जिले में 38 सरकारी शिक्षक एक साथ सस्पेंड.. शिक्षा विभाग के आदेश से मचा हड़कंप, जाने निलंबन की वजह

Facebook


