Chitrakoot News: पूर्व कांग्रेस MLA के घर में चली गोली, युवती ने पिस्टल से खुद को गोली मारकर की सुसाइड

Chitrakoot News: मिली जानकारी के अनुसार युवती पूर्व MLA के घर में साफ-सफाई का काम करती थी। यहां करीब 20 सालों से मां-बेटी काम कर रही थी।

Chitrakoot News: पूर्व कांग्रेस MLA के घर में चली गोली, युवती ने पिस्टल से खुद को गोली मारकर की सुसाइड

Indore Suicide News | Photo Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: July 29, 2025 / 10:47 pm IST
Published Date: July 29, 2025 10:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चित्रकूट विधानसभा के पूर्व कांग्रेस MLA नीलांशु चतुर्वेदी
  • पूर्व MLA के घर में साफ-सफाई का काम करती थी युवती
  • सूचना के बाद से चित्रकूट पुलिस जांच में जुटी

सतना: Chitrakoot News, चित्रकूट विधानसभा के पूर्व कांग्रेस MLA नीलांशु चतुर्वेदी के घर में गोली चलने का मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि युवती ने एक लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली है।

read more:  CG News: छत्तीसगढ़ के इन कर्मचारियों के मानदेय में होगी 50% की वृद्धि? इन मांगों को लेकर मैदान पर डटे

मिली जानकारी के अनुसार युवती पूर्व MLA के घर में साफ-सफाई का काम करती थी। यहां करीब 20 सालों से मां-बेटी काम कर रही थी। इसी बीच किसी ​बात को लेकर मां ने युवती को डाट लगा दी थी। जिससे नाराज होकर युवती ने यह खौफनाक कदम उठा लिया। फिलहाल सूचना के बाद से चित्रकूट पुलिस जांच में जुटी है।

 ⁠

read more:  Rewa News: कॉलेज की छात्राओं पर बनाया अश्लील गाना, लोकल सिंगर ने सोशल मीडिया में किया वायरल, भड़के छात्र-छात्राओं ने की FIR की मांग

पति-पत्नी ने की आत्महत्या

इसके पहले भी आज चित्रकूट एमपी-यूपी सीमा पर दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी थी। एमपी-यूपी सीमा क्षेत्र में भरतकूप थाना क्षेत्र (चित्रकूट, उत्तर प्रदेश) के ग्राम गोबरिया बुजुर्ग में आपसी घरेलू विवाद के बाद पूर्व ग्राम प्रधान राम जनक यादव और उनकी पत्नी राजवती ने आत्महत्या कर ली। दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया, जिससे पूरे गांव और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार राम जनक यादव और उनकी पत्नी राजवती के बीच किसी बात को लेकर घरेलू विवाद हुआ था। कहा जा रहा है कि विवाद के बाद राम जनक यादव बिना किसी को बताए घर छोड़कर चले गए। पति के अचानक चले जाने से आहत राजवती ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना थाना भरतकूप पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

read more:  CG News: छत्तीसगढ़ के इन कर्मचारियों के मानदेय में होगी 50% की वृद्धि? इन मांगों को लेकर मैदान पर डटे

इधर पत्नी की आत्महत्या की खबर सुनकर राम जनक यादव भी सदमे में चले गए। और मध्यप्रदेश के चित्रकूट थाना क्षेत्र अंतर्गत सती अनुसुइया के जंगल में उनका शव एक पेड़ से लटका मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जन चर्चा के अनुसार, राम जनक यादव ने पत्नी की मौत की खबर सुनने के बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। यह दर्दनाक घटनाक्रम तब और भावुक हो गया जब दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ, एक ही चिता पर किया गया। मामले की पुष्टि करते हुए सीओ कर्वी राज कमल ने बताया कि पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर गंभीरता से विवेचना की जा रही है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com