Teacher Viral Video: बीआरसी को जूते मारूंगा… सरकारी शिक्षक ने अधिकारी को दी खुलेआम धमकी, इस हाल में स्कूल में जमकर किया हंगामा, अब वीडियो हुआ वायरल

Teacher Viral Video: बीआरसी को जूते मारूंगा... सरकारी शिक्षक ने अधिकारी को दी खुलेआम धमकी, इस हाल में स्कूल में जमकर किया हंगामा, अब वीडियो हुआ वायरल

  • Reported By: Mridul Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - November 30, 2025 / 01:26 PM IST,
    Updated On - November 30, 2025 / 01:26 PM IST
HIGHLIGHTS
  • शराब के नशे में स्कूल में धमाका
  • तीन बार निलंबित शिक्षक ने फिर किया बवाल
  • बीआरसी को जूते मारने की धमकी

सतना: Teacher Viral Video:  मध्यप्रदेश के सतना में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने शिक्षा जगत में बड़ी चिंता पैदा कर दी है। मध्य प्रदेश के माध्यमिक शाला पछीत में पदस्थ शिक्षक पुष्पेन्द्र सिंह अपनी नशे की लत के कारण लगातार विवादों में घिरे रहते हैं। बताया जाता है कि पुष्पेन्द्र सिंह को शराब की इतनी लत है कि वह न केवल घर में बल्कि स्कूल में भी नशे की हालत में पहुंचते हैं।

शराब के नशे में सरकारी शिक्षक… (Satna school controversy)

तीन दिन पहले ही बहाल हुए पुष्पेन्द्र सिंह जब स्कूल पहुंचे, तो उन्होंने स्टाफ के सामने धमकी देते हुए कहा कि इस बार बीआरसी को जूते मारूंगा। दरअसल पिछले निलंबन के समय बीआरसी ने ही उनके खिलाफ जांच प्रतिवेदन तैयार किया था जिसके आधार पर जेडी रीवा ने निलंबन की कार्रवाई की थी। सूत्रों के मुताबिक पुष्पेन्द्र सिंह का निलंबन 4 सितंबर को हुआ था और लगभग दो महीने बाद उसे बहाल किया गया। लेकिन स्कूल पहुंचते ही उसने वही कृत्य दोहराया, जिससे एक बार फिर निलंबन की तलवार उसके सिर पर लटक रही है।

तीन बार निलंबित शिक्षक ने फिर किया बवाल (Satna school viral Video)

Teacher Viral Video:  शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि पुष्पेन्द्र सिंह अब तक तीन बार निलंबित हो चुके हैं। उनका यह व्यवहार न केवल स्कूल की व्यवस्था के लिए चिंता का विषय है, बल्कि अन्य शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए भी अनुशासन संबंधी गंभीर खतरे की ओर इशारा करता है। यह मामला सतना में शिक्षा व्यवस्था और शिक्षक अनुशासन की गंभीर छवि को उजागर करता है, और विभाग से इस पर सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

सतना स्कूल में शिक्षक पुष्पेन्द्र सिंह का विवाद क्यों बढ़ा?

सतना के माध्यमिक शाला पछीत में पदस्थ शिक्षक पुष्पेन्द्र सिंह नशे की हालत में स्कूल पहुंचे और स्टाफ के सामने धमकी दी। उनकी शराब की लत और अनुशासनहीन व्यवहार लगातार विवाद का कारण बन रहा है।

पुष्पेन्द्र सिंह के खिलाफ अब तक क्या कार्रवाई हुई है?

शिक्षक पुष्पेन्द्र सिंह अब तक तीन बार निलंबित हो चुके हैं। उनके निलंबन का कारण बीआरसी द्वारा तैयार जांच प्रतिवेदन और अनुशासनहीन व्यवहार है। अब भी विभाग उनकी गतिविधियों पर निगरानी रख रहा है।

सतना में इस घटना का शिक्षा व्यवस्था पर क्या असर हो सकता है?

इस घटना ने सतना की शिक्षा व्यवस्था और शिक्षक अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। अन्य शिक्षक और विद्यार्थी इस अनुशासनहीनता से प्रभावित हो सकते हैं, और विभाग से सख्त कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।