Shubham Sahu Murder Case: इस पार्टी के नेता की सरेआम हत्या, शव लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे परिजन, अब तक 3 आरोपी गिरफ्तार

Shubham Sahu Murder Case: इस पार्टी के नेता की सरेआम हत्या, शव लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे परिजन, अब तक 3 आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 5, 2025 / 04:18 PM IST,
    Updated On - May 5, 2025 / 04:18 PM IST

Shubham Sahu Murder Case/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • शुभम साहू का शव लेकर पहुंचे SP ऑफिस।
  • बड़ी संख्या में लोगों ने SP ऑफिस का किया घेराव।
  • आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग।

सतना। Shubham Sahu Murder Case:  सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत महादेव मोहल्ला में बीती रात की मध्यरात्रि एक सनसनीखेज वारदात में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के युवा नेता शुभम साहू की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस हमले में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ था। शुभम साहू पहले यूथ कांग्रेस में महामंत्री और एनएसयूआई में सचिव पद पर रह चुके थे। हाल ही में उन्होंने बसपा की सदस्यता ग्रहण की थी। भोपाल से सतना लौटे थे।

Read More: CG Road Accident: कलेक्ट्रेट के सामने बड़ा हादसा, बाइक और स्कूटी में जबरदस्त भिड़ंत, भाजपा विधायक की बेटी की हालत गंभीर

बीती रात लगभग 12:30 बजे अज्ञात हमलावरों ने उन पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल शुभम को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं अब इस मामले को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने SP ऑफिस का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Read More: Waqf Amendment Act: एक बार फिर टली वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, अगले हफ्ते होगी अगली सुनवाई

Shubham Sahu Murder Case:  दरअसल, युवा नेता शुभम साहू की हत्या के बाद से लोगों में आक्रोश चरम पर पहुंच गया है। शुभम का शव लेकर सैकड़ों की संख्या में लोग एसपी ऑफिस पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित भीड़ ने हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि, पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के नाम विपिन गौतम, पंकज गौतम और रिंकू गौतम हैं। तीनों एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

 

 

शुभम साहू का शव लेकर पहुंचे SP ऑफिस लोग क्यों पहुंचे थे?

लोग शुभम साहू की नृशंस हत्या के बाद आक्रोशित थे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर शव के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे थे।

शुभम साहू की हत्या कब और कहां हुई?

शुभम साहू की हत्या 4 मई की मध्यरात्रि करीब 12:30 बजे सतना के महादेव मोहल्ला में हुई थी।

शुभम साहू की हत्या के आरोपियों को पकड़ा गया है या नहीं?

हाँ, पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों – विपिन गौतम, पंकज गौतम और रिंकू गौतम – को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

शुभम साहू कौन थे और उनका राजनीतिक करियर क्या था?

शुभम साहू पहले यूथ कांग्रेस में महामंत्री और एनएसयूआई में सचिव रह चुके थे। हाल ही में वे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हुए थे।