School Closed Tomorrow: कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, इस वजह से जिलाधिकारी ने किया ऐलान, आदेश भी हुआ जारी
School Closed Tomorrow: कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, इस वजह से जिलाधिकारी ने किया ऐलान, आदेश भी हुआ जारी
School Closed Tomorrow | Photo Credit: IBC24 File
- ठंड और शीतलहर का असर
- 5 और 6 जनवरी को अवकाश
- शिक्षक उपस्थित रहेंगे
गुना: School Closed Tomorrow देश के कई हिस्सों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई हिस्सों में बर्फबारी और शीतलहर से लोग परेशान हो गए हैं। रात तो रात अब दिन में भी लोग गर्म कपड़े का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों पर देखने को मिल रहा है। इसी बीच बच्चों की स्वास्थ्य को देखते हुए एक बार फिर स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया गया है।
School Closed in Guna जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
गुना में कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ा फैसला लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार गुना जिले के अंतर्गत संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों (CBSE/ICSE सहित) में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 5 और 6 जनवरी 2026 को अवकाश घोषित किया गया है।
इस अवधि में विद्यार्थियों को स्कूल नहीं आना होगा। हालांकि, सभी शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहकर आवश्यक एवं शासकीय कार्य संपादित करेंगे। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

School Closed Tomorrow

Facebook


