10th-12th Pre Board xam Dates 2023 Out
अशोक नगर: School Time Table Changes कलेक्टर आर.उमामहेश्वरी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी नीरज शुक्ला द्वारा आदेश जारी कर जिले में सर्दी प्रारंभ होने के कारण विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिले में प्रातः संचालित होने वाले समस्त शासकीय, अशासकीय एवं सी.बी.एस.ई से संबंद्ध विद्यालय 19 दिसम्बर से आगामी आदेश तक प्रातः 08:30 बजे से संचालित किये जायेंगे।
School Time Table Changes जारी निर्देश के अनुसार समस्त शासकीय विद्यालय जो एक पारी में संचालित होते हैं वे पूर्वान्ह 10:00 बजे से अपरान्ह 05:00 बजे के बीच ही संचालित किये जावेंगे। जो शासकीय विद्यालय दो पारी में संचालित होते हैं उनमें प्रथम पारी प्रातः 08:30 से 12:00 बजे तक एवं द्वितीय पारी 12:15 से 05:00 बजे तक संचालित किये जायेंगे।