अब इस जिले में स्कूलों को बंद करने का ऐलान, इस वजह से जिला प्रशासन ने लिया फैसला
School will Close Again due to Cold Wave, Govt issues order regarding Student Health इस बार की ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दी है। प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया।
Collector ordered Holiday in Muzaffarpur schools till January 18
School will Close Again due to Cold Wave: ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लगातार तीन दिनों से ग्वालियर समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। पहाड़ों से आई बर्फीली हवा और उत्तरी इलाके से आई सर्द हवा के कारण अधिकांश जगहों पर तापमान में गिरावट आई है। ग्वालियर-चंबल में इसका सबसे ज्यादा असर है जिसके चलते वहां शीतलहर जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
बता दें कि यहां के तापमान को ध्यान में रखते हुए ही स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया। इस बार की ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दी है। बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया।
School will Close Again due to Cold Wave: दरअसल ग्वालियर के चंबल अंचल में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है। तापमान 5 डिग्री नीचे जाने के कारण ही प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को 7 जनवरी तक छुट्टी दे दी गई है। इस भयकंर ठंड के कारण मिडिल और हायर सेकेंडरी स्कूल 9:30 बजे के बाद लगेंगे। साथ ही बच्चों की कोचिंग और ट्यूशन भी 9:30 बजे के बाद ही संचालित किया जाएंगे।

Facebook



