राजधानी में 6 से 10 जनवरी तक स्कूलों की रहेगी छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, शीतलहर के चलते लिया गया फैसला
Schools will remain closed in the capital from January 6 to 10, Collector issued order :स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किये है।
Collector ordered Holiday in Muzaffarpur schools till January 18
Schools will remain closed in bhopal from January 6 to 10; भोपल ;मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर की वजह से लोग घर में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं। बढ़ती ठंड और घने कोहरे के चलते कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। कई जिलों में प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने के आदेश भी जारी कर दिए है। उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के चलते मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 6 से 10 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किये है।
यह भी पढ़े :यूक्रेन को ‘ब्रैडले फाइटिंग व्हीकल्स’ देने पर विचार कर रहे : बाइडन
6 से 10 जनवरी तक स्कूलों में रहेगी छुट्टी
Schools will remain closed in bhopal from January 6 to 10; बीते कुछ दिनों से मौसम में हुई बदलाव के चलते पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसको देखते हुए भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने पहली से 8वीं कक्षा के छात्रों की छुट्टी घोषित कर दी है। जारी आदेश के अनुसार सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में 6 से 10 जनवरी यानि की मंगलवार तक स्कूलों में छुट्टी घोषित की है।
यह भी पढ़े :: Bhopal में Female Doctor ने किया Suicide : लिखा- इतना Stress नहीं झेल सकती | Medicine का Overdose लेकर दी जान
कलेक्टर ने जारी किया आदेश
Schools will remain closed in bhopal from January 6 to 10; इसके एक दिन पहले कलेक्टर अविनाश लवानिया ने ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों के लगने के समय में संशोधन के आदेश जारी किए हैं। भोपाल के सभी शासकीय, आशासकीय स्कूल, आंगनवाड़ी सुबह 9.30 बजे किये गये थे । कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार सिंगल शिफ्ट में चलने वाले स्कूल सुबह 9.30 बजे से था साथ ही जिन स्कूलों में 2 शिफ्ट में कक्षाएं लगती हैं। वह स्कूल सुबह 9.00 बजे से शुरू करने के आदेश दिए गये थे।
यह भी पढ़े :VIDEO : सिद्धार्थ के बाद Shehnaaz Gill को मिला नया प्यार, कैमरे में कैद हुए रोमांटिक पल
बादल छा सकते हैं, बूंदाबांदी के भी आसार
Schools will remain closed in bhopal from January 6 to 10; अगले तीन दिन तक दिन में तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा। प्रदेश भर में सुबह और शाम को कोहरा रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो ग्वालियर में दिल्ली की तरह रात की सर्दी रहेगी। खंडवा, बैतूल, छिंदवाड़ा, जबलपुर और शहडोल के आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी या बारिश हो सकती है। इंदौर और भोपाल में भी इसकी असर नजर आने लगेगा।

Facebook



