सिंधिया बोले-इमरान खान ही नहीं विश्व के तमाम नेता कर रहे भारत की प्रशंसा, प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने पर कही ये बात

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पाक पीएम इमरान द्वारा भारत की तारीफ करने पर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर उजागर हो रहा है। Scindia said – Not only Imran Khan, all the world leaders are praising India

  •  
  • Publish Date - April 9, 2022 / 02:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर दौरे पर हैं इस दौरान उन्होंने कई मुदृदों पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने पाक पीएम द्वारा भारत की तारीफ किए जाने को लेकर कहा कि विश्व के तमाम नेता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और भारत की प्रशंसा करने को उत्सुक है। उन्होंने प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की भी बात कही। सिंधिया ने उमा भारती के साइडलाइन किए जाने के सवाल पर कहा उन्हे नहीं मालुम।

ये भी पढ़ें: Kanha Tiger Reserve में नक्सलियों के खुलासे के बाद Action | Forest Department विशेष बल करेगा तैनात

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पाक पीएम इमरान द्वारा भारत की तारीफ करने पर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर उजागर हो रहा है। भारत वो देश है जो विश्व हितों के लिए लड़ाई लड़ता है, अपनी जनता को सुरक्षित रखने के लिए हर कदम उठाता है और भारत विश्व की जिम्मेदारी उठाने के लिए भी सदैव तत्पर रहता है। सिंधिया ने कहा कि भारत की प्रशंसा आज विश्व स्तर पर हर नेता करने के लिए उत्सुक है।

ये भी पढ़ें: Medical College के डीन ऊपर प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति का आदेश निरस्त| कमिश्नर ने आदेश किया निरस्त

वेंकटेश आवेश और पूजा ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने GDCA के जरिये क्रिकेट खिलाड़ियों के भविष्य पर कहा कि हमारी कोशिश है कि आने वाले समय में हमारे संभाग से, हमारे प्रदेश से प्रतिभाएं सामने आएं। जिस तरीके से वेंकटेश आवेश और पूजा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, हम चाहेंगे कि ऐसे ही सितारे और उबरे यही कोशिश हमारी भी रहेगी।

ये भी पढ़ें: गुजरात में ओमीक्रोन के उप-स्वरूप एक्सई का पहला मामला सामने आया

इसके अलावा केंद्रीय उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व CM उमा भारती को साइड लाइन किये जाने के सवाल पर कहा कि इस बारे में मुझे सूचना नहीं है, सरकार और केंद्र सरकार दोनों डबल इंजन की सरकार विकास के लिए काम कर रही है, हम सब मिलकर मध्य प्रदेश को बहुत आगे लेकर जा रहे हैं।