Seoni Hawala Robbery Case: सिवनी हवाला मनी लूट मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव का कड़ा रुख, 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, 5 आरोपी हिरासत में

Seoni Hawala Robbery Case: सिवनी हवाला मनी लूट मामले में सीएम डॉ. यादव ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश

  •  
  • Publish Date - October 14, 2025 / 12:14 PM IST,
    Updated On - October 14, 2025 / 12:17 PM IST

MP News

HIGHLIGHTS
  • सिवनी हवाला मनी लूट मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपनाया कड़ा रुख।
  • सीएम के निर्देश पर 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर।
  • एसडीओपी पूजा पांडे समेत 5 पुलिसकर्मियों को लिया गया हिरासत में।

Seoni Hawala Robbery Case: भोपाल: सिवनी हवाला मनी लूट मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर सिवनी एसडीओपी पूजा पांडे सहित 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। इस मामले को लेकर सीएम डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखना, अपराध मुक्त वातावरण बनाना और नागरिकों की सुरक्षा पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों का मुख्य दायित्व है। अपने कर्तव्यों से हटकर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को राज्य सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें: Naxalite Sonu Dada Surrender: अबतक की सबसे बड़ी खबर.. नक्सलियों के शीर्ष नेता सोनू दादा उर्फ़ वेणुगोपाल ने किया सरेंडर.. इसी ने लिखा था शांतिवार्ता के लिए खत..

सीएम डॉ. यादव ने दिए कार्रवाई के निर्देश

Seoni Hawala Robbery Case: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सिवनी प्रकरण में जो भी दोषी पाए गए हैं, उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ कानूनी कार्रवाई भी होगी। प्रदेश में कानून सबके लिए बराबर है। कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो। राज्य सरकार प्रदेश में सुशासन स्थापित करने सतत रूप से कार्य कर रही हैं, इस दिशा में किसी का हस्तक्षेप सहन नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: Bastar New Police Base Camp: जहां गूंजता था ‘लाल सलाम’ का नारा, वहां सुनाई देगी बूटों की धमक.. कर्रेगुट्टा पहाड़ के पास पुलिस का नया कैम्प स्थापित, यही से लांच होगा ऑपरेशन

ये आरोपी पुलिस की हिरासत में –

Seoni Hawala Robbery Case: गौरतलब है कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 310(2) डकैती, 126(2) गलत तरीके से रोकना, 140(3) अपहरण और 61(2) आपराधिक षडयंत्र के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने एसडीओपी पूजा पांडे, एसआई अर्पित भैरम, कॉन्सटेबल योगेंद्र, कॉन्सटेबल नीरज और कॉन्सटेबल जगदीश को हिरासत में ले लिया है।

इनके अलावा जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उनमें प्रधान आरक्षक माखन, प्रधान आरक्षक राजेश जंघेला, आरक्षक रविंद्र उईके, आरक्षक चालक रितेश, गनमैन केदार और गनमैन सदाफल शामिल हैं।

सिवनी हवाला मनी लूट मामला क्या है?

सिवनी हवाला मनी लूट एक ऐसा मामला है जिसमें पुलिसकर्मियों पर हवाला के पैसों की लूट और अवैध हिरासत का आरोप लगा है।

सिवनी हवाला मनी लूट में कितने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है?

इस मामले में कुल 11 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें से 5 को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिवनी हवाला मनी लूट पर क्या कहा?

सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून सबके लिए समान है और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

सिवनी हवाला मनी लूट मामले में कौन-कौन से धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है?

बीएनएस की धारा 310(2) डकैती, 126(2) गलत तरीके से रोकना, 140(3) अपहरण और 61(2) आपराधिक षडयंत्र के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सिवनी हवाला मनी लूट मामले की जांच कौन कर रहा है?

राज्य सरकार के निर्देश पर स्थानीय पुलिस विभाग और उच्च स्तरीय जांच टीमें पूरे मामले की जांच कर रही हैं।