Sehore student Harassment: स्कूल में बच्चों को निर्वस्त्र कर प्रबंधक करते थे ऐसी हरकत, तस्वीर वायरल होते ही मच गया बवाल, जिला शिक्षा अधिकारी ने लिया बड़ा एक्शन

सीहोर जिले के ग्राम जताखेड़ा स्थित एक प्राइवेट स्कूल पर बच्चों से प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगे हैं। जांच के बाद DEO ने स्कूल की प्रिंसिपल और ड्राइवर को हटाकर स्कूल पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 05:13 PM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 05:13 PM IST

Sehore student Harassment / Image Soure: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सीहोर जिले के सेंट एंजेल स्कूल पर बच्चों को प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप।
  • होमवर्क न करने पर बच्चों को ठंड में निर्वस्त्र खड़ा करने और सफाई कार्य कराने का आरोप।
  • DEO की कार्रवाई: स्कूल प्रिंसिपल और ड्राइवर हटाए गए, ₹1 लाख का जुर्माना।

सीहोर: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक प्राइवेट स्कूल पर बच्चों को प्रताड़ित करने के आरोप लगे हैं। माता-पिता का आरोप है कि होमवर्क न करने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा ठंड में बच्चों को निर्वस्त्र कर खड़ा किया जाता था। इतना ही नहीं, बच्चों से मैदान की सफाई, झाड़ू लगवाने और पेड़-पौधों में पानी डालने जैसे काम भी कराए जाते थे।
शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल और ड्राइवर को पद से हटा दिया है। साथ ही स्कूल पर मान्यता अधिनियम के तहत एक लाख रुपये का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है।

मौके पर खुद पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी

मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सीहोर जिले के ग्राम जताखेड़ा स्थित सेंट एंजेल स्कूल का है। शुक्रवार को बजरंग दल और विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता ग्रामीणों और अभिभावकों के साथ स्कूल पहुंचे, जहां जमकर हंगामा हुआ। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।अभिभावकों के गंभीर आरोपों को सुनने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचे और बच्चों से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली।

जांच के बाद DEO ने स्कूल प्रिंसिपल और ड्राइवर को तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश दिए और स्कूल पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया। फिलहाल मंडी थाना पुलिस ने भी शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और वैधानिक कार्रवाई का भरोसा दिया है।

इन्हे भी पढ़े

यह मामला किस स्कूल से जुड़ा है?

यह मामला सीहोर जिले के ग्राम जताखेड़ा स्थित सेंट एंजेल स्कूल से जुड़ा है

स्कूल पर क्या आरोप लगाए गए हैं?

आरोप है कि होमवर्क न करने पर बच्चों को ठंड में निर्वस्त्र खड़ा किया जाता था और उनसे सफाई व अन्य कार्य कराए जाते थे।

जिला शिक्षा अधिकारी ने क्या कार्रवाई की?

DEO ने स्कूल की प्रिंसिपल और ड्राइवर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया और स्कूल पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया।