Raisen News/ Image Source : Youtube screengrab
Raisen News रायसेन : मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहाँ पत्नी के मायके चले जाने से आहत एक युवक हाई टेंशन लाइन पर चढ़ गया। युवक बिजली के तार पर चढ़कर लगातार पत्नी को वापस बुलाने की जिद करता रहा। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को समझाइश दी और सुरक्षित नीचे उतारा।
Raisen News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला ओबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले एक युवक की पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी। इसी बात से परेशान होकर युवक ने हाई टेंशन लाइन पर चढ़ने जैसा खतरनाक कदम उठा लिया। लाइन पर चढ़कर युवक लगातार पत्नी को बुलाने की जिद करता रहा।
इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को समझाकर नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा। युवक की इस हरकत को देखकर लोगों ने भोजपुर चौकी को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और काफी समझाइश के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा।इस पूरी घटना में युवक को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है। पुलिस ने युवक को समझाइश देकर परिजनों के सौंप दिया है।
इन्हे भी पढ़े