Raisen News: शोले अंदाज में बात मनवाने की कोशिश.. हाईटेंशन टावर पर चढ़कर पति ने की ये मांग, बीवी की नाराजगी से जुड़ा है पूरा मामला

रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र में पत्नी के मायके चले जाने से परेशान एक युवक हाई टेंशन लाइन पर चढ़ गया। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। घटना में युवक को कोई चोट नहीं आई।

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 04:25 PM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 04:26 PM IST

Raisen News/ Image Source : Youtube screengrab

HIGHLIGHTS
  • रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र में युवक हाई टेंशन लाइन पर चढ़ गया।
  • पत्नी के मायके चले जाने से परेशान युवक उसे बुलाने की जिद कर रहा था।
  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी और युवक को सुरक्षित नीचे उतारा।

Raisen News रायसेन : मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहाँ पत्नी के मायके चले जाने से आहत एक युवक हाई टेंशन लाइन पर चढ़ गया। युवक बिजली के तार पर चढ़कर लगातार पत्नी को वापस बुलाने की जिद करता रहा। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को समझाइश दी और सुरक्षित नीचे उतारा।

नाराज होकर पत्नी चली गई मायके

Raisen News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला ओबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले एक युवक की पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी। इसी बात से परेशान होकर युवक ने हाई टेंशन लाइन पर चढ़ने जैसा खतरनाक कदम उठा लिया। लाइन पर चढ़कर युवक लगातार पत्नी को बुलाने की जिद करता रहा।

इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को समझाकर नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा। युवक की इस हरकत को देखकर लोगों ने भोजपुर चौकी को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और काफी समझाइश के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा।इस पूरी घटना में युवक को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है। पुलिस ने युवक को समझाइश देकर परिजनों के सौंप दिया है।

इन्हे भी पढ़े

यह मामला कहाँ का है?

यह मामला मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र का है

युवक हाई टेंशन लाइन पर क्यों चढ़ा?

युवक की पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी, जिससे परेशान होकर वह ऐसा कदम उठाने पर उतर आया।

घटना की सूचना किसने दी?

मौके पर मौजूद लोगों ने भोजपुर चौकी को घटना की सूचना दी।