Minister Karan Singh controversial statement : “मुफ्त का गेहूं लेने में आगे और वोट देते समय पाकिस्तान” राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का विवादित बयान

"मुफ्त का गेहूं लेने में आगे और वोट देते समय पाकिस्तान"...Minister Karan Singh controversial statement: "Pakistan is ahead in taking free

  • Reported By: Kavi Chhokar

    ,
  •  
  • Publish Date - February 7, 2025 / 01:34 PM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 03:06 PM IST

Minister Karan Singh controversial statement: Image Source-IBC24

This browser does not support the video element.

सीहोर : Minister Karan Singh controversial statement  सीहोर के राजस्व मंत्री करन सिंह वर्मा ने एक बार फिर भाजपा के विरोधियों पर विवादास्पद बयान दिया है। यह बयान उन्होंने ग्राम धामन्दा में शहीद की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम के दौरान दिया। मंत्री वर्मा ने भाजपा को वोट न देने वालों को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा, “लोग गेहूं लेने तो सबसे पहले आ जाते हैं, लेकिन वोट देने के समय इनमें ‘पाकिस्तान की माता माई’ आ जाती है।”

Read More : Petrol Diesel Price Today Latest: गाजियाबाद सहित उत्तर प्रदेश के इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के रेट भी आई गिरावट, जानिए आपके शहर में क्या है भाव

Minister Karan Singh controversial statement  वर्मा ने आगे कहा कि इन लोगों को यह समझना चाहिए कि भाजपा ने ही भारत को पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जैसा महान नेता दिया था। उनके इस बयान से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है और विपक्षी दलों ने इसे एक और आपत्तिजनक बयान करार दिया है।

Read More : Zomato Name Change: Zomato ने बदला अपना नाम, अब इस नाम से मिलेगी नई पहचान, जानें कंपनी ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला

Minister Karan Singh controversial statement  राजस्व मंत्री ने भाजपा विरोधियों पर आरोप लगाया कि वे गेहूं लेने के लिए भाजपा सरकार के पास आते हैं, लेकिन मतदान के समय अपना समर्थन नहीं देते। मंत्री वर्मा ने अपनी बात को समर्थन देने के लिए पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का उदाहरण दिया, यह बताते हुए कि भाजपा ने उन्हें देश का राष्ट्रपति बनाया था। मंत्री का यह बयान विपक्षी दलों के निशाने पर आ गया है। उनका कहना है कि यह बयान न केवल विभाजनकारी है बल्कि वोटिंग के अधिकार और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की अवहेलना भी करता है।

No products found.

Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

करन सिंह वर्मा ने क्या विवादास्पद बयान दिया?

करन सिंह वर्मा ने कहा कि भाजपा को वोट नहीं देने वाले लोग गेहूं लेने तो आ जाते हैं, लेकिन वोट देने के समय 'पाकिस्तान की माता माई' आ जाती है।

राजस्व मंत्री ने किसे उदाहरण के तौर पर पेश किया?

उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा ने उन्हें देश का राष्ट्रपति बनाया था।

इस बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रिया क्या रही है?

विपक्षी दलों ने इसे आपत्तिजनक और विभाजनकारी बयान बताया है, जबकि भाजपा समर्थकों ने इसे सही ठहराया है।

क्या इस बयान से किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई की जाएगी?

फिलहाल इस बयान पर कोई कानूनी कार्रवाई की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं।