Pandit pradeep mishra on sakshi murder case
This browser does not support the video element.
सीहोर। Pandit Pradeep Mishra got angry in public : मध्यप्रदेश के सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पंडित प्रदीप मिश्रा ने जनता को लेकर बड़ी बाते कही हैं। इसके साथ ही इस वीडियो में जनता को लेकर उनका दर्द सामने आया है। इस वीडियो में उन्होंने पानी की बोतल और शौच के लिए ज्यादा पैसे मांगने को लेकर गुस्सा दिखाया है।
दरअसल, सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा वाचन के दौरान जनता पर अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने कहा है कि 10 रुपए की पानी की बोतल 50 में बेची, खेत मे शौच के 20 रुपए लिए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आटो चालक ने कुबेश्वर धाम से रेलवे स्टेशन जाने के 300 रुपए प्रति सवारी वसूल की है। आगे उन्होंने कहा कि कुबेश्वर धाम की मिट्टी महाराज के फोटो के साथ 700 रुपए में बेची जा रही है। ऐसा होगा मुझे मालूम नही था दिल दुख गया ऐसी बात सुनकर। उन्होंने कहा- मैंने बुराहनपुर, परभणी, मालेगाव में कथा की और लोगो ने जगह-जगह भंडारे खोल दिये।
Pandit Pradeep Mishra got angry in public : इसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा सुन रहे भक्तों से वादा किया कि अगली बार जब कुबेश्वर धाम में कथा होगी तब, रुद्राक्ष यहां बटे या न बटे पर में यहां आने वाले सभी भक्तो को RO का पानी पिलाऊंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, भक्तों के रुकने की व्यवस्था होटल से भी अच्छी करुगा ओर वो भी निशुल्क।