Sehore Love Jihad: BA की छात्रा के साथ गैंगरेप, फिर जबरन कराया धर्म परिवर्तन, आरोपी मौलवी समेत 3 गिरफ्तार

BA की छात्रा के साथ गैंगरेप, फिर जबरन कराया धर्म परिवर्तन, आरोपी मौलवी समेत 3 गिरफ्तार...Sehore Love Jihad: BA student gangraped, then forced

Sehore Love Jihad: BA की छात्रा के साथ गैंगरेप, फिर जबरन कराया धर्म परिवर्तन, आरोपी मौलवी समेत 3 गिरफ्तार

Sehore Love Jihad | Image Source | IBC24

Modified Date: June 19, 2025 / 02:10 pm IST
Published Date: June 19, 2025 2:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सीहोर कालेज छात्रा से रेप,
  • नाम बदला और धर्म बदलने के लिए दवाब,
  • मौलवी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

सीहोर: Sehore Love Jihad: जिले के अहमदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 19 वर्षीय ग्राम बरखेड़ा निवासी बीए सेकंड ईयर की छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया हैं। मामले में पुलिस ने बडख़ेड़ा हसन में मस्सिद निवासी हाफिज साहब आरिफ, इसी ग्राम के शोएब खान और जुबैर खान के खिलाफ धारा 363, 366, 376, 376 2 एन, 506 तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, 5, 6, मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021, 3, 5 के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।

Read More : Doomsday Fish: फिर होने वाली है बड़ी अनहोनी! एक महीने के अंदर ही चार बार नजर आई ‘प्रलय की मछली’.. हो सकती है ये घटनाएं 

Sehore Love Jihad: जानकारी के अनुसार पीड़िता द्वारा दर्ज शिकायत में कहा गया है कि मेरे गांव के जुबैर, शोएब, द्वारा मेरे साथ बालात्कार करने तथा आफिज साहब आरिफ ने धर्म परिवर्तन कराने के संंबंध में पुलिस को शिकायत की है जिसमें कहा गया है कि वह ग्राम बरखेड़ा हसन में रहती है और भोपाल गीतांजली कालेज से बीए सेकेंड ईयर की पढाई कर रही हैं वर्ष 2022 की बात है मेरे घर के सामने रहने वाला जुबैर मंसूरी ने मुझसे कहता था कि मेें तुम्हे पसंद करता हू और बात करना चाहता हू तो मेने जुबैर को बात करने से मना कर दिया तों उसने बोला कि बात करने में क्या बुराई वह जुबैर की बातों में आ गई और फोन पर बात करने लगी। जब जुबैर के इधर कोई नही होता था तो वह उसको घर बुलाता और उसने जुबैर के घर जाने से मना किया तो धमकी दी की सबको को बता दूंगा। डर के कारण वह जुबैर के घर चली गई जहां जुबैर ने बालात्कार किया जुबैर की धमकी से परेशान होकर उसने बात करना बंद कर दी।

 ⁠

Read More : Madhya Pradesh Latest News: एमपी पर्यटन विभाग और ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के बीच MoU.. युवाओं को मिलेगा फिल्म निर्माण और क्रिएटिव उद्योग में रोजगार का मौक़ा

Sehore Love Jihad: कुछ दिन बात जुबैर ने फोन करके बोला कि बात नही कि तो परिवार वालों को मारेगा और बदनाम कर देगा। बदनामी के डर से वह फिर सें बात करने लगी, जुबैर ने उसे मंदिर जाने से मना किया और मुस्लिम धर्म अपनाने को कहा। सितंबर 22 ने एक दिन जुबैर ने उसे अपने घर बुलाया तथा अपने बड़े भाई शोएब ने उसे एक साथ देख लिया उसके बाद एक दिन शोएब ने भी बालात्कार किया।

Read More : Mithi River Desilting Scam Case: ED के सामने पेश हुए अभिनेता डिनो मोरिया, मीठी नदी घोटाला मामले में दर्ज करवा रहे बयान

Sehore Love Jihad: साल 2024 में जुबैर ने उसे घर बुलाया वहां पर हाफिज साहब आरिफ जो मस्जिद में रहते हे उनसे मिलवाया हाफिज साहब ने उससे बोला कि तुम मंदिर मत जाया करों पूजा-पाठ नही किया करो कलमा पढ़ा करों। उसे बार-बार कलमा पढ़वाने की कोशिश की और उसे जैनब मंसूरी नाम दिया। कुछ समय बाद जुबैर ने सोशल मीडिया जैनब नाम से आईडी बनाकर दी जिसे वह चलाती हैं। मामले में एसडीओपी पूजा शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही एफआईआर दर्ज कर ली गई और तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।