Sehore News: धर्मांतरण के आरोपी जब्बार खान के मकान पर चला बुलडोजर, नगर पालिका ने पहली मंजिल ढहाई, इलाज के नाम पर करता था धर्मांतरण
Sehore News: धर्मांतरण के आरोपी जब्बार खान के मकान पर चला बुलडोजर, नगर पालिका ने पहली मंजिल ढहाई, इलाज के नाम पर करता था धर्मांतरण
Sehore News/Image Source: IBC24
- आरोपी जब्बार खान के मकान पर चला बुलडोज़र,
- अब नगर पालिका ने गिराया मकान,
- लाज के नाम पर करता था धर्मांतरण,
सीहोर: Sehore News: सीहोर नगर के इतिहास में पहली बार किसी धर्मांतरण के आरोपी के मकान पर बुलडोज़र की कार्रवाई की गई है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में निवासरत जब्बार खान कई वर्षों से इलाज के नाम पर भोली-भाली जनता को गुमराह कर धर्मांतरण का कार्य कर रहा था।
Sehore News: इस बात की भनक बजरंग दल को लगी तो आरोपी जब्बार खान को रंगे हाथों धार्मिक उपदेश देते हुए पकड़ा गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। कोतवाली थाना ने जब्बार खान के विरुद्ध धर्मांतरण सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। जब्बार खान की ज़मानत याचिका कई बार खारिज हो चुकी है और वह अब भी जेल में बंद है। वहीं जब्बार खान की पत्नी अभी भी फरार चल रही है।
Read More : चाय की चुस्की परिवार को पड़ी महंगी! पीते ही शुरू हो गई उल्टियाँ, 4 की हालत नाज़ुक, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
Sehore News: जब्बार खान की अनैतिक गतिविधियों पर नगर पालिका ने कड़ा रुख अपनाया और उसके घर पर पहले 15 दिन तथा बाद में 3 दिन का नोटिस चस्पा कर अवैध रूप से बनी पहली मंज़िल को ध्वस्त करने की चेतावनी दी। आज नगर पालिका प्रशासन ने जब्बार खान के घर की पहली मंज़िल को अवैध मानते हुए उसे ध्वस्त करने की कार्रवाई की।

Facebook



