Balaghat News : शराब दुकान के सेल्मेन की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा, मैनेजर पर लगाए ये गंभीर आरोप…
Selman of Balaghat liquor shop died under suspicious circumstances:शराब दुकान के सेल्मेन की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत
Panna News
Selman of Balaghat liquor shop died under suspicious circumstances : बालाघाट। बालाघाट के कटंगी थाना क्षेत्र के नांदी में संचालित शराब दुकान के सेल्समेन की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत के बाद शनिवार को परिजनों ने मैनेजर सहित अन्य पर हत्या का आरोप लगाकर जिला अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचा कर परिजनों को समझाइस देकर मामला शांत कराया। वहीं उनकी लिखित शिकायत लेकर पीएम कराकर मामले को जांच में लिया है।
read more : 10वीं फेल शख्स ने की टमाटर की खेती, लगा बड़ा जैकपॉट, कमा लिए इतने करोड़ रुपए
Selman of Balaghat liquor shop died under suspicious circumstances : बालाघाट जिला अस्पताल में मृतक सेल्समैन मूलचंद मिश्रा के परिजन पहले मैनेजर व उसके साथी के विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज करने की बात पर अड़ गए और पीएम कराने से मना करने लगे। इस वजह से अस्पताल में विवाद की स्थिति निर्मित होने लगी। मृतक के पुत्र का कहना था कि हम लोग प्रयागराज के रहने वाले हैं उनके पिता बीते एक साल से नदी और कटंगी तहसील में शराब दुकान में काम करते थे जिसका मैनेजर संजय पारे है उसने और उसके सेल्समैन ने मारपीट कर पिताजी की हत्या कर दी है।
मृतक के पुत्र ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मैनेजर संजय ने मेरे चाचा को फोन भी किया था तुम्हारा भाई मूलचंद मिश्रा काम में बहुत घपलाबाजी करता है मैं इसको बकसुगा नहीं और फिर शाम को फोन करता है कि इसकी मृत्यु हो चुकी है शव आकर ले जालो। बाद में मोबाइल बंद कर दिया और आज जब हम यहां आए तो पुनः फ़ोन करके बोला की चुप चाप शव लेकर चले जाओ बहस बाजी मत करो। इसकी हमने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
read more : जूनागढ़ में नहीं थम रहा बारिश का कहर, चारों तरफ पानी ही पानी, शहर बना समंदर
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतक के परिजनों से लिखित में आवेदन लेकर पूरे मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की कारणों का पता चल पाएगा। मृतक के परिजनों का आरोप है कि मारपीट की वजह से उसकी मृत्यु हुई है। पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

Facebook



