Man became a millionaire by selling tomatoes
Man became a millionaire by selling tomatoes : हैदराबाद। महंगाई की मार ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। सब्जियों के दाम निरंतर ही बढ़ते जा रहे है। तो वहीं टमाटर ने दामों ने घर-परिवार का बजट बिगाड़ के रख दिया है। आज कई शहरों मंे टमाटर के दाम 200 के पार पहुंच गए है। इतना ही नहीं कई जगहों पर तो टमाटर की कालाबाजारी तक की जा रही है। इसी बीच टमाटर के व्यापार को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, एक शख्स 10वीं में फेल होने के बाद उसने किसानी करने का रास्ता अपनाया और पिछले एक महीने से टमाटर की खेती और व्यापार कर आज वह करोड़पति बन गया है।
read more : प्रदेश प्रभारी ओम माथुर पहुंचे रायपुर, बोले – संगठन का काम है नियमित रूप से बैठक लेना…
Man became a millionaire by selling tomatoes : तेलंगाना के किसान बी महिपाल रेड्डी ने पिछले महीने की 15 तारीख से टमाटर बेचकर 1.8 करोड़ रुपये कमाए हैं। किसान ने सोचा भी नहीं होगा कि टमाटर बेचकर उसे इतना बड़ा जैकपॉट मिलेगा। पिछले कुछ दिनों से बाजार में टमाटर की कीमत आसमान छू रही है। देश के अलग-अलग राज्यों में टमाटर 100 रुपये से लेकर 200 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। ऐसे में कई किसान टमाटर बेचकर धन कमा रहे हैं। इस बार इस लिस्ट में तेलंगाना के किसान का नाम जुड़ गया।
जानकारी देते हुए महिपाल रेड्डी ने बताया कि उन्होंने करीब सात हजार पेटी टमाटर बेचे। उनके पास कुल 100 एकड़ जमीन है। पिछले चार साल से उन्होंने करीब 40 एकड़ जमीन पर सब्जियां और टमाटर की खेती शुरू की। इस साल टमाटर बेचकर किसान करोड़पति बन गया। 100 एकड़ भूमि में से वह शेष 60 एकड़ में चावल की खेती करते हैं।