New Chief Secretary Of MP : सीनियर IAS वीरा राणा को दिया गया मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार, आदेश जारी
New Chief Secretary Of MP : सीनियर IAS वीरा राणा को प्रदेश के मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एमपी के मुख्यसचिव इकबाल सिंह बैंस
भोपाल : New Chief Secretary Of MP : मध्य प्रदेश में चुनावी मतगणना से पहले एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। सीनियर IAS वीरा राणा को प्रदेश के मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एमपी के मुख्यसचिव इकबाल सिंह बैंस कल सेवानिवृत होने जा रहे हैं। उनके जगह पर IAS वीरा राणा को मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इकबाल सिंह को दो बार मिल चुकी है सेवावृद्धि
New Chief Secretary Of MP : बता दें कि, इकबाल सिंह बैंस को दो बार सेवावृद्धि दी जा चुकी है। कल इकबाल सिंह बैंस बतौर सीएस कैबिनेट की अंतिम बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद वो अपने पद से सेवानिवृत हो जाएंगे। इकबाल सिंह बैंस के कार्यकाल की समाप्ति के चलते ही सीनियर IAS वीरा राणा को प्रदेश के मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।



Facebook



