Senior IPS Purushottam Sharma reinstated state government order issued

Purushottam Sharma: पत्‍नी की पिटाई के वायरल वीडियो से चर्चा में आए IPS पुरुषोत्तम शर्मा बहाल, महिला मित्र के साथ Video हुआ था वायरल

Senior IPS Purushottam Sharma: मध्य प्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। दो साल से निलंबित चल रहे सीनियर IPS पुरुषोत्तम शर्मा बहाल...

Edited By :   Modified Date:  December 3, 2022 / 09:26 PM IST, Published Date : December 3, 2022/9:24 pm IST

भोपाल। Senior IPS Purushottam Sharma: मध्य प्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। दो साल से निलंबित चल रहे सीनियर IPS पुरुषोत्तम शर्मा बहाल कर दिए गए हैं। राज्य सरकार ने उनके निलम्बन को खत्म कर दिया है। गृह विभाग ने शर्मा की बहाली का आदेश जारी कर दिया है। उन्हें बहाल कर PHQ में पदस्थ किया गया है। अब वो स्पेशल डीजी भोपाल के पद पर पदस्थ किए गए हैं।

Read More : Assembly and bypoll election 2022: इन सीटों पर थम गया चुनावी प्रचार-प्रसार, अब 5 दिसंबर को जनता सुनाएगी फैसला, इनके बीच है कांटे की टक्कर

बता दें कि शर्मा के पत्नी से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद  27 सितम्बर 2020 को सरकार ने उन्हें निलबिंत कर दिया था। बता दें कि हाल ही में मध्‍य प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा को हाइकोर्ट से राहत मिली थी। अदालत ने राज्य सरकार की उस अपील को खारिज कर दिया जिसके माध्यम से बहाली को चुनौती दी गई थी। शर्मा उस समय मीडिया की सुर्खियों में थे, जब उनका अपनी पत्नी की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में वह गुस्से में अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते नजर आ रहे थे। उस समय वह अन्‍य महिला को लेकर चर्चा में आए थे। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार ने शर्मा को सस्पेंड कर दिया था। मई 2022 में केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण ने शर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें बहाल करने का आदेश दिया था।

Read More : भाजपा में हुआ बड़े पैमाने में बदलाव, नियुक्त किये गए 30 नेता, इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी

लगातार बढ़ रही थी निलंबन की अवधि

Senior IPS Purushottam Sharma: मामले में कैट यानी Central Administrative Tribunal ने पाया कि सरकार निर्धारित प्रावधानों का पालन किए बिना शर्मा के निलंबन की अवधि को लगातार बढ़ाती जा रही है। इसलिए कैट ने आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा को नौकरी पर बहाल करने का आदेश दिया था। इस आदेश को राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कैट के आदेश को सही पाया और राज्य सरकार की अपील खारिज कर दी। इसके बाद उन्हें बहाल किया गया है।

read more :  Bhanupratappur by-election 2022: थम गया चुनावी शोरगुल, अब डोर-टू-डोर प्रत्याशी कर सकेंगे जनसंपर्क 

 
Flowers