Sidhi News Today
Sidhi News Today सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी ज़िले में भयानक हादसा हो गया। घर में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटों में एक ही कमरे में मौजूद 3 मासूम बुरी तरीके से झुलस गए। आग की लपटें देख परिजनों और पड़ोसियों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया साथ ही तीनों बच्चो को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहाँ उनका इलाज जारी है।
Sidhi News Today जानकारी के अनुसार पूरा मामला कुसमी के बड़वाही गांव का है। घर में अचानक आग लग गई , जो धीरे-धीरे पूरे घर में फैलने लगी। आग की लपटें उस कमरे तक पहुंच गई , जहां घर के तीनों बच्चे मौजूद थे।उन लपटों में तीनों बच्चे बुरी तरीके से झुलस गए।घटना की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझा कर उस पर काबू पाया गया । मौके से तीनों मासूमो को तुरंत अस्पताल ले जाया गया ,जहाँ उनका इलाज जारी है।
आग लगने की वजह अभी तक फ़िलहाल स्पष्ट नहीं है साथ ही पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट चुकी है।