Shahdol Nikah Viral Video: दो छात्राओं ने क्लासरूम में किया निकाह! वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, वायरल होते ही मचा बवाल
दो छात्राओं ने क्लासरूम में किया निकाह! वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, Shahdol Nikah Viral Video: Two girls got married in the classroom
शहडोलः Sahdol Nikah Viral Video मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के एक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कक्षा के अंदर को दो लड़कियां आपस में निकाह करती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो को छात्राओं ने खुद बनाया है और सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले दोनों ने निकाह की रस्म अदा की और फिर निकाहनामा में हस्ताक्षर भी किया। रील सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने मामले की शिकायत की है। जिला शिक्षा अधिकारी(डीईओ) ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
Sahdol Nikah Viral Video मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जिले के धनपुरी के कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय का है। वायरल रील वीडियो में कुछ लड़कियां स्कूल की ड्रेस में नजर आ रही हैं और धड़कन फिल्म के गाने पर रील वीडियो बना रही हैं। एक लड़की चुन्नी ओढ़कर दुल्हन बनी हुई है तो एक लड़की दूल्हा बनी हुई है और एक लड़की काजी बनी हुई है और कुछ लड़कियां वर-वधू पक्ष की रिश्तेदार बनी हुई हैं और फिर कागज पर हस्ताक्षर करके एक-दूसरे से गले लग रही हैं और बधाई दे रही हैं। फिलहाल भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने इस मामले की शिकायत डीईओ से की है।

Facebook



