Orient Paper Mill News Updates: अमलाई पेपर मिल में बड़ा हादसा.. बायलर मशीन फटने से एक मजदूर की मौत, कई लोग घायल
Big accident in Amalai Paper Mill बड़ा हादसा: अमलाई पेपर मील में बायलर मशीन फटने से पांच लोगों की मौत
Five people died due to explosion of boiler machine in Amalai Paper Mill
Big accident in Amalai Paper Mill : शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल से एक बड़ी खबर सामने आई है। अमलाई पेपर मिल में बड़ा हादसा हो गया है। बायलर मशीन फटने से एक मजदूर की मौत और चार लोग की हालत गंभीर होने की सूचना मिली है। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है। वहीं, रेस्क्यू करने जिला प्रशासन की टीम भी घटना स्थल पर मौजूद है।
Read More: पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई पत्नी, चंद घंटे बाद हो गई मौत, परिवार में छाया मातम
शहडोल जिले के अंतिम छोर पर अमलाई में स्थित ओरियंट पेपर मील (ओपीएम) में बुधवार सुबह लगभग 10 बजे बल्क मिल फट गया। इसकी चपेट में आने से एक मजदूर की मौत और चार लोग की हालत गंभीर होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि टैंक में ब्लास्ट होने से ये हादसा हुआ है। लोग गेट के सामने शव रखकर प्रदर्शन कर रहे है। मिल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है। मौके पर ADM, ASP, SDM समेत बड़ी संख्या में पुलिसबल घटना स्थल पर मौजूद है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



