Hidden Camera in Trial Room: कपड़ा दुकान में हिडन कैमरा! ट्रायल रूम में बनाते थे युवतियों के अश्लील वीडियो, पिता-पुत्र की गंदी चाल जानकर आप भी दंग रह जाएंगे

ट्रायल रूम में बनाते थे युवतियों के अश्लील वीडियो...Hidden Camera in Trial Room: Hidden camera in a clothes shop! They used to make obscene

Edited By :  
Modified Date: May 24, 2025 / 08:32 PM IST
,
Published Date: May 24, 2025 8:28 pm IST

शहडोल: Hidden Camera in Trial Room: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। देवलोंद थाना क्षेत्र के बुढ़वा गांव स्थित एक कपड़ा दुकान के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगाए जाने का मामला उजागर हुआ है। दुकान संचालक द्वारा युवतियों की गुप्त रूप से वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही थी।

Read More : Corona Case in Raipur : छत्तीसगढ़ में कोरोना की एंट्री, रायपुर में 41 साल का शख्स मिला पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Hidden Camera in Trial Room: मिली जानकारी के मुताबिक दुकान में कपड़े ट्राय करने आई एक युवती को चेंजिंग रूम में संदिग्ध गतिविधि का आभास हुआ जिसके बाद जांच में एक छिपा हुआ कैमरा बरामद हुआ। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान संचालक पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Read More : Jharkhand News: घर में मिली एक ही परिवार के चार सदस्यों की लाश, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Hidden Camera in Trial Room: पुलिस ने हिडन कैमरे को जब्त कर लिया है और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि आरोपियों ने अब तक कितने लोगों की वीडियो रिकॉर्डिंग की है और कहीं इन वीडियो का दुरुपयोग तो नहीं हुआ।

"शहडोल चेंजिंग रूम हिडन कैमरा" मामला क्या है?

"शहडोल चेंजिंग रूम हिडन कैमरा" मामला बुढ़वा गांव की एक कपड़ा दुकान में सामने आया, जहां युवतियों की गुप्त वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए चेंजिंग रूम में कैमरा लगाया गया था।

"शहडोल हिडन कैमरा मामला" में कितने लोगों पर केस दर्ज किया गया है?

"शहडोल हिडन कैमरा मामला" में कपड़ा दुकान के संचालक पिता-पुत्र पर केस दर्ज किया गया है।

क्या "शहडोल हिडन कैमरा मामला" में कैमरा जब्त कर लिया गया है?

हां, "शहडोल हिडन कैमरा मामला" में पुलिस ने कैमरा जब्त कर लिया है और उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है।

"शहडोल चेंजिंग रूम कैमरा" का पता कैसे चला?

एक युवती को चेंजिंग रूम में कपड़े ट्राय करते समय संदिग्ध गतिविधि महसूस हुई, जिसके बाद उसने जांच कर कैमरा ढूंढ निकाला।

क्या "शहडोल हिडन कैमरा वीडियो" का दुरुपयोग हुआ है?

पुलिस जांच कर रही है कि "शहडोल हिडन कैमरा वीडियो" का कहीं कोई दुरुपयोग तो नहीं किया गया और कितने लोगों की वीडियो रिकॉर्डिंग हुई।