PM Modi in Shahdol: “विपक्षी एकता की खुद की गारंटी नहीं, वो भी जनता को नई-नई गारंटी दे रहे” : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  •  
  • Publish Date - July 1, 2023 / 05:19 PM IST,
    Updated On - July 1, 2023 / 05:19 PM IST
PM Modi in Shahdol

PM Modi in Shahdol

शहडोल: लालपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों की एकता पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि आज जिन दलों और नेताओ की खुद की गारंटी नहीं वह भी जनता के सामने नई-नई गारंटियाँ पेश कर रहे है। इनमे ऐसे दल शामिल है जो कभी एक दूसरे को पानी पी-पीकर गालियाँ देते थे, (PM Modi in Shahdol) उनके वीडियों सोशल मीडिया पर उपलब्ध है और आज वह गारंटी लेकर साथ आएं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी से जनता को सतर्क रहने की जरूरत है।

भाजपा सरकारों ने खोले एकलव्य विद्यालय, पीएम मोदी बोले – आदिवासी बच्चे आगे बढ़ेंगे तो विपक्ष की राजनीति चौपट हो जाएगी…

प्रधानमंत्री ने कहा सिकलसेल और एनीमिया बहुत कष्टदाई बीमारी है। गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए हुए उन्होंने इस बीमारी के खिलाफ कई अभियान भी शुरू किये। पीएम मोदी ने बताया कि आज केंद्र की सरकार भी इस बीमारी को जड़ से मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस बात पर गहरा दुःख व्यक्त किया कि पिछले 70 सालों में किसी भी सरकार ने इस दिशा में कोई ठोस प्रयास नहीं किये, सभी के लिए आदिवासी सिर्फ एक वोट बैंक ही रहे लेकिन उनकी सरकार ने आदिवासियों की कीमत को समझा और नए आदिवासी मंत्रालय का गठन किया। इतना ही नहीं बल्कि आदिवासियों के लिये बजट को भी तीन गुना बढ़ाया गया।

हमारी सरकार गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना लेकर आई, पीएम बोले – इस योजना ने कई लोगों का घर टूटने से बचाया

प्रधानमंत्री ने आदिवासी क्षेत्र में आयोजित अपनी जनसभा में बताया कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों ने कभी भी आदिवासी नेताओं और क्रांतिकारियों को सम्मान नहीं दिया। (PM Modi in Shahdol) उन्होंने शहडोल में जो विश्वविद्यालय भी खोले उसे परिवार के नाम पर रखा लेकिन उनकी सरकार ने आज टंट्या मामा और दलबीर के साथ रानी दुर्गावती को पूरा सम्मान दिया। किसी के नाम पर आज यूनिवर्सिटी है तो किसी के नाम पर रेलवे स्टेशन। आने वाले समय में रानी दुर्गावती पर फिल्म बनाई जाएगी, उनके नाम पर चांदी के सिक्के निकले जायेंगे और पोस्टल टिकट भी जारी होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें