हमारी सरकार गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना लेकर आई, पीएम बोले – इस योजना ने कई लोगों का घर टूटने से बचाया

हमारी सरकार गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना लेकर आई, पीएम बोले - इस योजना ने कई लोगों का घर टूटने से बचाया

  •  
  • Publish Date - July 1, 2023 / 04:58 PM IST,
    Updated On - July 1, 2023 / 04:58 PM IST

शहडोल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन पोर्टल लॉन्च के दौरान सिकलसेल लाभार्थियों को सिकलसेल काउंसलिंग कार्ड वितरित किया। इस दौरान पीएम मोदी बोले मैंने देश के अलग-अलग इलाकों में आदिवासी समाज के बीच एक लंबा समय गुजारा है।पीएम ने आगे कहा हमारी सरकार का प्रयास बीमारी को कम करने के साथ-साथ बीमारी पर होने वाले खर्च को भी कम करना है। हमारी सरकार गरीबों के खर्च को कम करने के लिए आयुष्मान भारत योजना लेकर आई है। आयुष्मान कार्ड से गरीबों को 5 लाख रुपये की मुफ्त मेडिकल जांच की गारंटी देता है।

यह भी पढ़े :  शहडोल से PM मोदी का संबोधन LIVE, बोले- आदिवासी समाज के प्रति बेरुखी के चलते पहले की सरकारों ने नहीं दिया इनकी बीमारी पर ध्यान 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के शुभारंभ के दौरान रानी दुर्गावती को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।