पकरिया गांव में सजी पीएम मोदी की चौपाल, आदिवासी समाज के साथ करेंगे भोजन और संवाद

PM modi in pakariya shehdol पीएम मोदी पकरिया गांव में लखपति दीदियों और आदिवासी समाज की महिला प्रमुखों से बात करेंगे

पकरिया गांव में सजी पीएम मोदी की चौपाल, आदिवासी समाज के साथ करेंगे भोजन और संवाद

PM modi in pakariya shehdol

Modified Date: July 1, 2023 / 10:19 am IST
Published Date: July 1, 2023 10:19 am IST

PM modi in pakariya shehdol: शहडोल। आज पीएम मोदी का मध्य प्रदेश शहडोल दौरा है। वे यहां सिकल सेल एनीमिया अभियान का शुभांरभ करेंगे। इस दौरान पीएम अदिवासी समाज के लोगों के साथ जुड़ेंगे। आज शहडोल में पीएम मोदी पकरिया गांव में जिन लखपति दीदियों और आदिवासी समाज की महिला प्रमुखों से बात करेंगे उनसे IBC24 ने भी ख़ास बातचीत की। पकरिया गांव में सजी चौपाल में लगी खाट पर बैठकर हमने भी जाना कि लखपति दीदी आखिर हैं कौन और वो पीएम मोदी से मिलकर क्या कहना चाहती हैं।

PM modi in pakariya shehdol: IBC24 की टीम शहडोल के पकरिया गांव में उस चौपाल तक पहुंची जहां पीएम मोदी आदिवासी समाज से संवाद के साथ भोजन करने जा रहे हैं। पकरिया गांव में आम के बगीचे में इस चौपाल को ठेठ देसी अंदाज़ में तैयार किया गया है। यहां पीएम मोदी और आदिवासी समाज के लोग खाट पर ही बैठेंगे।

PM modi in pakariya shehdol: पीएम मोदी यहां स्वयं सहायता समूहों की लखपति दीदियों, फुटबॉल क्रांति के तहत तैयार हुए फुटबॉल खिलाड़ियों, पेसा एक्ट की ग्राम समितियों के सदस्यों और जनजातीय समाज के बुजुर्गों के साथ संवाद करेंगे और उनके साथ मिलेट्स से बना वही भोजन करेंगे जो आदिवासी सदियों से खाकर अपनी सेहत बनाते आए हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें- इस मामले में फंसे पंडित शास्त्री, जिला अदालत में सुनवाई आज, दिया था ऐसा बयान

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में फुंकेगा चुनावी बिगुल, सीएम केजरीवाल और सीएम मान का एमपी दौरा आज, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...