Shahdol constable Death: बस स्टैंड पर ड्यूटी में तैनात आरक्षक को बस ने कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत, अब पुलिस इस एंगल से कर रही जांच
शहडोल के न्यू बस स्टैंड में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक महेश पाठक को बस ने कुचला। मौके पर ही आरक्षक की मौत हो गई, जबकि बस चालक फरार हो गया। पुलिस ने बस में बैठकर हादसे का रिक्रिएशन किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
Shahdol constable Death/ Image Source: IBC24
- शहडोल न्यू बस स्टैंड में आरक्षक महेश पाठक की बस से कुचलकर मौत।
- बस चालक मौके से फरार, पुलिस की तलाश जारी।
- शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, परिवार में शोक का माहौल।
शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल ज़िले के व्यस्त बस स्टैंड परिसर से रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बस स्टैंड में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक महेश पाठक को बस ने कुचल दिया। आरक्षक की मौके पर मौत हो गई, जबकि बस चालक मौके से बस छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।
आरक्षक ने मौके पर ही तोड़ा दम
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला कोतवाली थाना के न्यू बस स्टैंड का है। आरक्षक महेश पाठक कोतवाली थाने में पदस्थ थे और रविवार दोपहर करीब 2 बजे बस स्टैंड पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान ब्यौहारी की ओर से आ रही तेज़ गति की बस स्टैंड के भीतर घुस रही थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया। बस सीधे आरक्षक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि आरक्षक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के अधिकारी बस स्टैंड पहुंचे। घटनास्थल से बस को जब्त कर थाने भेज दिया गया, जबकि आरक्षक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। बस ड्राइवर मौके से फरार है, जिसकी तलाश जारी है। फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिवार में शोक का माहौल है।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Jalaun Thana Incharge Death News: थाना प्रभारी की गोली मारकर हत्या?.. महिला सिपाही पर आखिर क्यों लगे ये सनसनीखेज आरोप?.. जानें क्या हुआ था कमरे में
- EPFO Rule: क्या रिटायरमेंट पर मोटा फंड चाहिए? PF की ये छुपी हुई सेटिंग बदल देगी खेल! बस जानना पड़ेगा ये ट्रिक

Facebook



