Shajapur Couple Suicide: MP में सनसनीखेज वारदात! पति-पत्नी ने खाया ज़हर… पति की मौत, पत्नी जिंदगी की जंग में

MP में सनसनीखेज वारदात! पति-पत्नी ने खाया ज़हर...Shajapur Couple Suicide: Sensational incident in MP! Husband and wife consumed poison

  •  
  • Publish Date - May 25, 2025 / 04:34 PM IST,
    Updated On - May 25, 2025 / 04:34 PM IST

Shajapur Couple Suicide | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • शाजापुर के सलसलाई में दर्दनाक घटना
  • पति-पत्नी ने खाया जहरीला पदार्थ, पति की मौत,
  • पत्नी का अस्पताल में उपचार जारी,

शाजापुर: Shajapur Couple Suicide:  जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई जिसमें एक दंपति ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया। इस हादसे में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका उपचार गुलाना अस्पताल में जारी है।

Read More : Tikamgarh News: शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन फरार! कूलर खरीदने गई थी बाजार, प्रेमी संग उड़ाए सोना-चांदी के जेवरात

Shajapur Couple Suicide:  सलसलाई थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक पिंटू के पिता सतीश ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके बेटे और बहू ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक पिंटू का मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल शाजापुर भेजा।

Read More : Kawardha Bus Accident News: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा टला! यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस खेत में पलटी, 15 यात्री घायल, 6 की हालत गंभीर

Shajapur Couple Suicide:  वहीं पिंटू की पत्नी अंजलि का इलाज गुलाना अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है हालांकि अब तक जहरीला पदार्थ सेवन करने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी रावत ने बताया कि सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही घटना के कारणों का खुलासा किया जाएगा।

शाजापुर ज़हरीला पदार्थ सेवन घटना कब और कहाँ हुई?

यह "शाजापुर ज़हरीला पदार्थ सेवन" की घटना रविवार को सलसलाई थाना क्षेत्र में हुई।

शाजापुर ज़हरीला पदार्थ सेवन मामले में कितने लोग प्रभावित हुए हैं?

इस घटना में एक दंपति ने ज़हरीला पदार्थ खा लिया, जिसमें पति की मौत हो गई और पत्नी की हालत गंभीर है।

शाजापुर ज़हरीला पदार्थ सेवन के पीछे क्या कारण था?

"शाजापुर ज़हरीला पदार्थ सेवन" मामले में अभी तक जहरीला पदार्थ खाने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस जांच कर रही है।

शाजापुर ज़हरीला पदार्थ सेवन की महिला पीड़िता का इलाज कहाँ चल रहा है?

महिला अंजलि का इलाज गुलाना अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

क्या शाजापुर ज़हरीला पदार्थ सेवन मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है?

हाँ, "शाजापुर ज़हरीला पदार्थ सेवन" मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।