Publish Date - May 25, 2025 / 04:34 PM IST,
Updated On - May 25, 2025 / 04:34 PM IST
Shajapur Couple Suicide | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
शाजापुर के सलसलाई में दर्दनाक घटना
पति-पत्नी ने खाया जहरीला पदार्थ, पति की मौत,
पत्नी का अस्पताल में उपचार जारी,
शाजापुर: Shajapur Couple Suicide: जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई जिसमें एक दंपति ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया। इस हादसे में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका उपचार गुलाना अस्पताल में जारी है।
Shajapur Couple Suicide: सलसलाई थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक पिंटू के पिता सतीश ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके बेटे और बहू ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक पिंटू का मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल शाजापुर भेजा।
Shajapur Couple Suicide: वहीं पिंटू की पत्नी अंजलि का इलाज गुलाना अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है हालांकि अब तक जहरीला पदार्थ सेवन करने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी रावत ने बताया कि सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही घटना के कारणों का खुलासा किया जाएगा।