Street Dog Attack: आवारा कुत्तों ने किया 6 साल की बच्ची पर जानलेवा हमला, फिर जो हुआ देखकर कांप जाएगा रूह , CCTV में कैद हुई घटना
आवारा कुत्तों ने किया 6 साल की बच्ची पर जानलेवा हमला...Street Dog Attack: Stray dogs fatally attacked a 6-year-old girl, then this young
Street Dog Attack | Image Source | IBC24
- शाजापुर में आवारा कुत्तों का हमला,
- समाजसेवी की सूझबूझ से बची 6 वर्षीय बच्ची,
- घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,
शाजापुर: Street Dog Attack: शहर के महूपुरा क्षेत्र में गुरुवार शाम एक भयावह हादसा टल गया जब दो आवारा कुत्तों ने एक मासूम बच्ची पर हमला करने की कोशिश की। बच्ची की पहचान 6 वर्षीय सीवी भावसार के रूप में हुई है जो स्थानीय निवासी सोनू भावसार की पुत्री है।
Street Dog Attack: घटना उस वक्त की है जब बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। अचानक दो आक्रामक आवारा कुत्ते उसकी ओर लपके और उस पर हमला करने का प्रयास किया। इस बीच मौके पर समाजसेवी कैलाश सेन समय पर पहुंच गए और बिना कोई देर किए उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए बच्ची को कुत्तों से सुरक्षित बचा लिया।
Street Dog Attack: इस पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें हमले का प्रयास और कैलाश सेन की तत्परता स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों के बीच सराहना के साथ-साथ चिंता का विषय भी बन गया है।
Street Dog Attack: स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से नाराजगी जताते हुए कहा है कि शाजापुर में आवारा कुत्तों की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द इस पर ठोस कार्रवाई की जाए। नागरिकों का कहना है कि इससे पहले भी इसी क्षेत्र में एक 10 वर्षीय बच्ची पर कुत्तों द्वारा हमला किया जा चुका है।

Facebook



