UP Missing Girl | Image Source | IBC24
शाजापुर: UP Missing Girl: इंदौर से जबलपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में सोमवार को एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की बेहोशी की हालत में मिली। लड़की के गले, छाती और हाथों पर धारदार हथियार से काटे जाने के गहरे घाव थे। खून से सने कपड़ों में लड़की को देखकर सहयात्रियों ने तुरंत रेलवे हेल्पलाइन को सूचना दी।
UP Missing Girl: ट्रेन को शुजालपुर स्टेशन पर रोका गया, जहां रेलवे पुलिस ने लड़की को उतारकर तत्काल सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों के अनुसार, लड़की की हालत गंभीर है लेकिन स्थिर बनी हुई है। प्रारंभिक बयान में लड़की ने अपने साथ दुष्कर्म जैसी किसी भी घटना से इनकार किया है। लड़की की पहचान उसके पास मिले कुछ दस्तावेजों और मोबाइल नंबरों के आधार पर हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि यह लड़की उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले की रहने वाली है और 23 जून से लापता थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके साथ ही लड़की ने लापता होने से पहले दो युवकों के खिलाफ उसे परेशान करने की शिकायत भी दर्ज करवाई थी।
UP Missing Girl: पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज व ट्रेन के यात्रियों से पूछताछ की जा रही है। लड़की के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे शुजालपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि लड़की ट्रेन में कैसे पहुंची उसे किन हालात में चोट पहुंचाई गई और इसके पीछे किन लोगों का हाथ हो सकता है। फिलहाल पीड़िता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में पुलिस तैनात कर दी गई है।