Kuno National Park: पवन के साथ भागी वीरा, पहाड़गढ़ के जंगल में एक साथ घूमते आए नजर…
Cheetah Pawan and Veera came out of Kuno National Park: पवन के साथ भागी वीरा, पहाड़गढ़ के जंगल में एक साथ घूमते आए नजर
Kuno National Park
Kuno National Park: श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल से नर चीता पवन संग मादा चीता वीरा भाग निकली। बताया जा रहा है कि पवन और वीरा को मुरैना जिले के पहाड़गढ़क में देखा गया है। पवन की लोकेशन मुरैना जिले के पहाड़गढ़ के जंगल में देखी गई। तो वहीं चीता पवन से कुछ किमी की दूरी पर मादा चीता वीरा की भी लोकेशन देखी गई है। मादा चीता वीरा कूनो नेशनल पार्क की सीमा क्षेत्र को पार कर चुकी है।
वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी
पार्क से बाहर निकले चीतों को वन विभाग की ट्रैकिंग टीम लगातार ट्रैक कर रही है। साथ ही उन पर नजर भी बनाए हुए हैं ताकि, जरूरत पड़ने पर उन्हें ट्रेंकुलाइज किया जा सके। वहीं बताया गया कि नर चीता पवन और मादा चीता वीरा कूनो नेशनल पार्क के जंगल से बीते एक दो दिन पहले निकल गए। जो बुधवार को श्योपुर जिले से सटे हुए मुरैना जिले के पहाड़गढ़ क्षेत्र के जंगल में पहुंच गए हैं।
Kuno National Park: रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ही चीते पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्हें फिलहाल किसी तरह का खतरा नहीं है। इस वजह से वन विभाग अमला उन पर दूर से निगरानी रख कर इंतजार कर रहा है ताकि, वह खुद कूनो की ओर लौट आए। लेकिन वो कूनो नहीं लौटे और उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत होने की संभावना बनती है तो दोनों को ट्रेंकुलाइज करने का निर्णय वन विभाग के अधिकारी लेंगे।

Facebook



