MP: दक्षिण अफ्रीका से लाये गये 5 साल के मादा चीते की मौत, जन्मदिन पर PM मोदी ने किया था कूनो में रिलीज

नामीबिया से 17 सितंबर को 8 चीतों को लाया गया था. इन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाड़े में रिलीज किया था. इनमें साशा भी शामिल थी.

Kuno national park Cheetah: (Shyopur) मध्यप्रेश के श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में एक चीते की मौत की खबर से वन अमले में हड़कंप मच गया हैं। हालांकि इस मादा चीते की मौत किसी दुर्घटना में नहीं बल्कि किडनी में इंफेक्शन के चलते हुई हैं। साशा नाम के इस पांच साल की मादा चीता बीमार थी। वह किडनी में संक्रमण की समस्या से जूझ रही थी। आज वह पार्क में मृत हालत में पाई गई।

गर्लफ्रेंड को भगाकर ले जा रहा था बॉयफ्रेंड, बीच रास्ते में हो गई लड़के की मौत, जिंदा बची लड़की ने अब कह दी ये बड़ी बात

‘मैं पढ़ना चाहती हूं, मेरी शादी रुकवा दीजिए..’ पीड़िता ने एसपी साहब से लगाई न्याय की गुहार

Kuno national park Cheetah: सूचना वन विभाग के आला अधिकारियों को दे दी गई हैं। पंचमाना की औपचारिकताएं पूरी कराई जा रही हैं। इसके लिए फॉरेस्ट और वेटनरी डॉक्टरों की एक टीम कूनो पहुंच गई है। बता दें की नामीबिया से 17 सितंबर को 8 चीतों को लाया गया था। इन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाड़े में रिलीज किया था। इनमें साशा भी शामिल थी। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों की दूसरी खेप कूनो लाई गई थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक