Mid-day meal on paper || Image- Rahul Gandhi Tweet (X)
Mid-day meal on paper Viral Video: श्योपुर: मध्यप्रदेश में स्कूली बच्चों के पोषण और सम्मान के लिए सरकारी योजनाएं संचालित है, लेकिन बच्चों तक क्या वाकई इन योजनाओं का फायदा पहुँच पा रहा है? यह सवाल कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी के ‘एक्स’ पर ट्वीट किये गये वीडियो की वजह से उठ रहे है। यह वीडियो एमपी के श्योपुर जिले के विजयपुर ब्लॉक के हुल्लपुर के एक सरकारी स्कूल का है।
कांग्रेस नेता ने अपने ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘आज मध्य प्रदेश जा रहा हूं। और जब से ये खबर देखी है कि वहां बच्चों को मिड-डे मील अख़बार पर परोसा जा रहा है, दिल टूट सा गया है। ये वही मासूम बच्चे हैं जिनके सपनों पर देश का भविष्य टिका है, और उन्हें इज़्ज़त की थाली तक नसीब नहीं।’
राहुल गांधी ने आगे लिखा, ’20 साल से ज्यादा की BJP सरकार, और बच्चों की थाली तक चुरा ली गई – इनका ‘विकास’ बस छलावा है, सरकार में आने का असली राज़ तो ‘व्यवस्था’ है। शर्म आनी चाहिए ऐसे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को जो देश के बच्चों, भारत के भविष्य का इस दुर्दशा से पालन-पोषण कर रहे हैं।’
आज मध्य प्रदेश जा रहा हूं।
और जब से ये खबर देखी है कि वहां बच्चों को मिड-डे मील अख़बार पर परोसा जा रहा है, दिल टूट सा गया है।
ये वही मासूम बच्चे हैं जिनके सपनों पर देश का भविष्य टिका है, और उन्हें इज़्ज़त की थाली तक नसीब नहीं।
20 साल से ज्यादा की BJP सरकार, और बच्चों की थाली… pic.twitter.com/ShQ2YttnIs
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 8, 2025
Mid-day meal on paper Viral Video: वही इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। श्योपुर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए। प्राथमिक जांच में यह पुष्टि हुई कि मध्यान्ह भोजन वितरण में भारी लापरवाही की गई थी।
इस पर कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से स्कूल के शिक्षक को निलंबित कर दिया। भोजन वितरण की जिम्मेदारी संभालने वाले संतोषी स्व सहायता समूह का ठेका भी निरस्त कर दिया गया। सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि बच्चों को साफ-सुथरे बर्तनों में ही भोजन परोसा जाए।
Mid-day meal on paper Viral Video: कांग्रेस नेता और रायबरेली सांसद राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे। राहुल गांधी दोपहर 2:30 बजे भोपाल पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से पचमढ़ी जाएंगे। दोपहर 3:35 पर वह मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद शाम 4:30 बजे जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगे।
पचमढ़ी में राहुल गांधी कांग्रेस जिलाध्यक्षों की ट्रेनिंग कैंप में करीब 3 घंटे शामिल रहेंगे। इसके बाद रात 8 बजे जिला अध्यक्ष एवं उनके परिवार के साथ डिनर करेंगे। रात्रि विश्राम पचमढ़ी के रवि शंकर भवन में करेंगे। कल सुबह 11 बजे राहुल गांधी बिहार के लिए रवाना होंगे।
Mid-day meal on paper Viral Video: इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित वोट चोरी को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी पर एक बार फिर निशाना साधा और दावा किया कि मोदी चुनाव चोरी करके प्रधानमंत्री बने हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस देश के युवाओं और ‘जेनरेशन जेड’ को स्पष्ट रूप से दिखाएगी कि भाजपा कैसे चुनाव ‘चोरी’ करती है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा ने हरियाणा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी ऐसा ही किया है।
भाजपा ने ‘ वोट चोरी’ के आरोप को ‘झूठा और निराधार’ बताते हुए खारिज किया है और कांग्रेस नेता पर अपनी विफलताओं को छिपाने और देश के लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाने का आरोप लगाया है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि ‘वोट चोरी’ का पर्दाफाश करने का सिलसिला जारी है।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘हमारे पास बहुत सारी सामग्री है। हम इस प्रक्रिया को जारी रखेंगे। हम भारत की ‘जनरेशन जेड’ यानी युवाओं को साफ़ तौर पर दिखा देंगे कि नरेन्द्र मोदी चुनाव चुराकर प्रधानमंत्री बने हैं और भाजपा चुनाव चुराती है। हम यह साफ़ तौर पर बता देंगे, इसमें कोई शक नहीं रहेगा।’ उन्होंने बुधवार के अपने संवाददाता सम्मेलन का ज़िक्र करते हुए कहा, ‘मैंने यह दिखाया कि हरियाणा चुनाव कोई चुनाव नहीं था और बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई है।’