Sheopur News /Image Creator: IBC24 file photo
श्योपुर। Sheopur News: मध्यप्रदेश के श्योपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कोर्ट में पदस्थ चपरासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव घर में पंखे से लटकता हुआ मिला। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु की।
Read More: Bonus Share: हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दे रही है कंपनी, 1 साल में 167% का मिला रिटर्न
Sheopur News: बता दें कि, कोर्ट में पदस्थ चपरासी का घर के पंखे में रस्सी के फंदे से लटका शव मिला। जिसके बाद परिजनों ने इस मौत को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मामले की छानबीन की जा रही है। जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।