Sheopur Accident News: एक पल की लापरवाही… तीन वाहन चकनाचूर! हाईवे पर बोलेरो-कार-ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत, 15 लोग गंभीर

Sheopur Accident News: एक पल की लापरवाही… तीन वाहन चकनाचूर! हाईवे पर बोलेरो-कार-ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत, 15 लोग गंभीर

  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 06:33 AM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 06:34 AM IST

Sheopur Accident News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • श्योपुर हाईवे पर भीषण हादसा
  • बोलेरो–कार–ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत
  • 15 घायल, एक की हालत गंभीर

श्योपुर: Sheopur Accident News:  श्योपुर-पाली हाइवे पर रात में रूपनगर गाँव के सामने हुए भीषण सड़क हादसे में बोलेरो, कार और ट्रैक्टर की टक्कर में 15 लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे ग्वालियर रेफ़र किया गया है।

ओवरटेक में मौत का खेल (sheopur accident news today)

हादसा बोलेरो चालक द्वारा ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के दौरान हुआ। तेज़ रफ़्तार बोलेरो ओवरटेक करते समय सामने से आ रही कार से जा टकराई जिसके कारण बोलेरो, कार और ट्रैक्टर तीनों की भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो कार और ट्रैक्टर में सवार सभी 15 लोग घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार दिया गया। इनमें से एक गंभीर रूप से घायल को ग्वालियर रेफ़र किया गया है। बताया गया है कि घायलों में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष का पोता भी शामिल है। बोलेरो में सवार सभी लोग गुना जिले के निवासी बताए जाते हैं जो राजस्थान से गुना जा रहे थे।

बोलेरो-कार-ट्रैक्टर की भिड़ंत (Sheopur accident)

Sheopur Accident News:  खास बात यह रही कि घटना के बाद एक राहगीर ने तुरंत 112 पर फोन किया। सूचना मिलते ही 112 का दल मौके पर पहुँचा। घायलों की संख्या अधिक होने के कारण 112 के चालक अवतार और ड्यूटी पर तैनात बनेश ने सूझबूझ दिखाते हुए गाँव की गाड़ियाँ बुलवाईं, और उन गाड़ियों के साथ 112 वाहन से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उन्हें तुरंत इलाज मिल सका।

यह भी पढ़ें

"श्योपुर पाली हाइवे हादसा कब हुआ?"

यह हादसा देर रात रूपनगर गाँव के सामने श्योपुर–पाली हाइवे पर हुआ।

"श्योपुर सड़क हादसे में कितने लोग घायल हुए?"

इस दुर्घटना में कुल 15 लोग घायल हुए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

"श्योपुर हादसे में 112 की क्या भूमिका रही?"

112 टीम ने तुरंत मौके पर पहुँचकर गाँव वालों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया।