Shahdol News : रातों रात गायब हुआ जिले के प्रसिद्ध मंदिर से शिवलिंग, जानकारी लगते ही लोगों के उड़े होश, जानें पूरा मामला
Shivling stolen from the temple : जिले के सोहगपुर पुरानी बाउली शिव मंदिर का है। जहाँ बदमाशों ने शिवलिंग सहित त्रिशूल भी गयाब था।
Shivling stolen from the temple
Shivling stolen from the temple : शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में अब मंदिर भी सुरक्षित नहीं हैं। जिले में एक अलग ही मामला सामने आया है। जिसमें बदमाशो ने मंदिरों में धावा बोल भगवान पर ही हाथ साफ कर दिया। लोगों ने चोरी की सुचना पुलिस को दिया। वहीं चोरी को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। मंदिर पहुंची पुलिस ने खोजबीन की तो कुछ दूर पर नशीली सिरप की खाली शीशी मिला हैं।
यह मामला जिले के सोहगपुर पुरानी बाउली शिव मंदिर का है। जहाँ बदमाशों ने शिवलिंग सहित त्रिशूल भी गयाब था। मंदिर से शिव लिंग गायब होने की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची संदेह के आधार पर पुलिस ने खोजबीन की तो शिवलिंग पास के ही तालाब के पास पानी में डूबा हुआ मिला। साथ ही मंदिर के आसपास नशीले कफ सीरप की खाली शीशी पड़ी मिली। आशंका जताई जा रही है कि नशेड़ियों ने इस घटना को दिया अंजाम होगा। हालांकि सोहागपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है।

Facebook



