Sushma Medical Fake Medicines : ब्रैंड असली, लेकिन दवा नकली! असली डब्बों के अंदर भरी थी ऐसी चीज़, रंगे हाथों पकड़े गए मौत के सौदागर

शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र में सुषमा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर चिरायु कंपनी की नकली दवाइयाँ जब्त की गईं। मामले में औषधि विभाग को सूचना देकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 04:27 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 04:28 PM IST

Sushma Medical Fake Medicines/ Image Source : IBC24

Sushma Medical Fake Medicines  शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र में स्थित सुषमा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई है। ग्वालियर की चिरायु फार्मेसी कंपनी की टीम ने मेडिकल स्टोर पर दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान स्टोर से चिरायु कंपनी की कई नकली दवाइयाँ जब्त की गई हैं।

टैग लगाकर बेचते थे नकली दवाई

Sushma Medical Fake Medicines :  मिली जानकारी के अनुसार, सुषमा मेडिकल स्टोर पर चिरायु कंपनी का टैग लगाकर काफी लंबे समय से नकली दवाइयाँ बेची जा रही थीं। कंपनी को इसकी सूचना मिलने के बाद चिरायु फार्मेसी की टीम मौके पर पहुंची और जांच की, जिसमें दवाइयाँ नकली पाई गईं। छापेमारी के दौरान टीम ने बड़ी मात्रा में नकली दवाइयाँ जब्त कीं और पूरे मामले की जानकारी औषधि विभाग को दे दी गई है।इस पूरे मामले में फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इन्हे भी पढ़ें:-