Obscene Behavior With A Child : बीच सड़क में दिनदहाड़े नाबालिग बच्ची से गंदी हरकत, पुलिस से बचने बदमाश ने उठाया ये कदम, CCTV में कैद हुआ आरोपी

बीच सड़क में दिनदहाड़े नाबालिग बच्ची से गंदी हरकत...Obscene Behavior With A Child: Dirty act with a minor girl in broad daylight

  •  
  • Publish Date - February 12, 2025 / 11:38 AM IST,
    Updated On - February 12, 2025 / 12:28 PM IST

Obscene Behavior With A Child: IBC24

शिवपुरी : Obscene Behavior With A Child : शिवपुरी के कोतवाली क्षेत्र की विवेकानंद कॉलोनी में एक नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकत का शर्मनाक मामला सामने आया है। इस घटना की पूरी तस्वीर वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की।

Read More : Raipur Nikay Chunav EXIT POLL 2025 :रायपुर का मेयर कौन? IBC24 के एग्जिट पोल में सामने आयी बड़ी तस्वीर

गिरफ्तारी के दौरान पुल से कूदा आरोपी

Obscene Behavior With A Child :  CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी, लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए युवक ने पुल से छलांग लगा दी। इस घटना में उसके हाथ और पैर में गंभीर फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने घायल आरोपी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।

Read More : Durg Nikay Chunav EXIT POLL 2025 : कौन बनेगा दुर्ग का महापौर? IBC24 के एग्जिट पोल ने दिखाई बिग पिक्चर..देखें

स्थानीय लोगों में आक्रोश, कड़ी कार्रवाई की मांग

Obscene Behavior With A Child : घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष देखने को मिला। लोगों ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में सख्त धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।

"शिवपुरी में नाबालिग बच्ची से अश्लील हरकत का मामला कहां का है?"*

यह मामला शिवपुरी जिले के कोतवाली क्षेत्र की विवेकानंद कॉलोनी** का है, जहां एक युवक ने नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकत की।

"क्या आरोपी की हरकत CCTV में रिकॉर्ड हुई है?"

हाँ, आरोपी की पूरी करतूत कॉलोनी में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई**, जिसके आधार पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया।

"पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया या नहीं?"

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने पुल से छलांग लगा दी, जिससे उसके **हाथ और पैर में फ्रैक्चर** हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है।

"क्या आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी?"

हाँ, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है** और उसे जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

"इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए क्या किया जा सकता है?"

इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए CCTV निगरानी बढ़ाने, बच्चों को सतर्क करने, संदिग्ध लोगों पर नजर रखने और पुलिस को तुरंत सूचना देने** की आवश्यकता है।