Shivpuri Bus Accident: शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा! 65 यात्रियों से भरी बस पलटी, 1 की मौत, 35 लोग घायल

शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा! 65 यात्रियों से भरी बस पलटी...Shivpuri Bus Accident: Horrible road accident in Shivpuri! Bus carrying

Shivpuri Bus Accident: शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा! 65 यात्रियों से भरी बस पलटी, 1 की मौत, 35 लोग घायल

Shivpuri Bus Accident | Image Source | IBC24

Modified Date: May 27, 2025 / 08:43 pm IST
Published Date: May 27, 2025 8:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शिवपुरी- यात्रियों से भरी बस पलटी,
  • हादसे में 1 यात्री की मौत, 35 घायल,
  • घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,

शिवपुरी: Shivpuri Bus Accident:  शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। नेपाल से आए यात्रियों से भरी एक बस नेशनल हाईवे 46 पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में लगभग 60 यात्री सवार थे जिनमें से 30 से 35 लोग घायल हुए हैं जबकि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

Read More : Balrampur Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज! इस जिले में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 100 से अधिक गांवों में ब्लैकआउट

Shivpuri Bus Accident:  मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस चालक ने सड़क पर अचानक आई एक गाय को बचाने की कोशिश की। इस दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया और वह हाईवे किनारे पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया। बदरवास थाना पुलिस और रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।

 ⁠

Read More : Minister Pradhuman Singh Tomar: मोहन सरकार के मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, जून भर नहीं चलाएंगे AC, पार्क में पंखे के नीचे सोने का लिया फैसला

Shivpuri Bus Accident:  बताया जा रहा है कि कुछ यात्री बस के नीचे दबे हो सकते हैं जिनके लिए क्रेन की सहायता से राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे की शिकार बस गुना से शिवपुरी की ओर जा रही थी और इसमें सवार अधिकांश यात्री नेपाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मृतक की पहचान करने और दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच शुरू कर दी है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।