शातिर चोरों ने पुलिस अधिकारियों के घर पर बोला धावा, जेवरात सहित साथ ले गए CCTV की LED

Police officer ke ghar chori पुलिस अधिकारियों के घर चोरी, ढ़ाई किलो चांदी के साथ सोने के जेवर की हुई चोरी, CCTV कैमरे की LCD भी ले गए चोर

  •  
  • Publish Date - May 3, 2023 / 05:59 PM IST,
    Updated On - May 3, 2023 / 06:01 PM IST

Police officer ke ghar chori: शिवपुरी। अकसर आपने चोरी के कई किस्से सुने होंगे। चोरी होने के बाद कोई भी व्यक्ति चोरी की शिकायत कराने के लिए थाने जाता है। लेकिन पुलिस अधिकारी के घर पर ही चोरी हो जाए तो ये बड़ी लापरवाही है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी से सामने आया है। यहां के चोरों के इतने ज्यादा बुलंद हो गए कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों के घर पर ही धावा बोला और हाथ साफ किए।

Police officer ke ghar chori: शिवपुरी जिले के करैरा में डिप्टी जेलर और डीएसपी के घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर इनके घर से लाखों का सामान बटोर कर ले गए। एक रोज पहले भी चोरों ने करैरा कस्बे में एक व्यापारी के सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की थी। डिप्टी जेलर के पिता की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Police officer ke ghar chori: जानकारी के अनुसार करैरा कस्बे के रहने वाले डिप्टी जेलर विपिन दंडोतिया ग्वालियर की सेंट्रल जेल में पदस्थ है। इसके साथ ही डिप्टी जेलर विपिन दंडोतिया की पत्नी डीएसपी रितु दंडोतिया मुरैना के जौरा में एसडीओपी के पद पर पदस्थ है। डिप्टी जेलर विपिन दंडोतिया के पिता हरिराम दंडोतिया रिटायर्ड अधिकारी है। 73 वर्षीय हरिराम दंडोतिया अपनी पत्नी राजकुमारी के साथ करैरा कस्बे में आईटीबीपी के गेट नंबर 4 के सामने निवास करते हैं। हरिराम दंडोतिया की पत्नी राजकुमारी ने बताया कि रात में मैने बाहर का गेट बंद कर दिया था। इसके बाद खाना खाकर हम अपने कमरे में सो गए।

Police officer ke ghar chori: रात करीब 11:45 पर मेरी नींद खुली, तब सब ठीक ठाक था। सुबह उठकर देखा तो मेरी बहू के कमरे का ताला टूटा हुआ पड़ा था। अंदर अलमारी का सामान बिखरा था। चोर मेरी बहू के कमरे से सोने-चांदी के जेवरातों को चुरा ले गए। चोर हमारे घर से ढाई किलो चांदी, दो मंगल सूत्र, झुमकी, 6 सोने की अंगूठी और मेरे पति के कमरे में रखे 16 हजार रुपए और मेरे 10 हजार रुपए चुरा कर अपने साथ ले गए।

Police officer ke ghar chori: वहीं पुलिस ने चोरी की शिकायत दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। चोर घर की बाउंड्री को फांद कर घर में प्रवेश किए थे। शातिर चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी कैमरा की लगी एलसीडी को भी अपने साथ निकाल कर ले गए, लेकिन डीवीआर को छोड़ दिया। वहीं घर के बाहर लगे कैमरे में 6 चोर एक बाइक के साथ कैद हुए हैं।

ये भी पढ़ें- पानी-पानी हुई मई, अभी तो और सताएगी बे-मौसम बारिश, जानें आने वाले दिनों का हाल 

ये भी पढ़ें- खिला रहे थे ऑनलाइन सट्टा, अचानक आ धमकी पुलिस, 44 हजार नगद और 10 लाख का ट्रांजेक्शन पकड़ाया 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें