शिवराज कैबिनेट की आज अहम बैठक, पटवारी भर्ती सहित इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

शिवराज कैबिनेट की आज अहम बैठक, पटवारी भर्ती सहित इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर! Shivraj Cabinet Important Meeting will held today

  •  
  • Publish Date - April 12, 2022 / 10:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

Governor's voluntary grant will be Rs 2 crore! Discussion on these important proposals in Shivraj Cabinet meeting

भोपाल: Shivraj Cabinet Meeting मध्य प्रदेश में पटवारी के पांच हजार 204 नए पद बनाए जाएंगे। इनके लिए भर्ती चरणबद्ध होगी। नगरीय निकायों में 988 नगर सर्वेक्षक के पद सृजित किए जाएंगे। 428 तहसीलों के लिए 428 वर्कलोड पटवारी का पद बनेगा। राजस्व सहित अन्य विभागों से जुड़े कामों को देखते हुए पटवारी के नए पद बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिस पर अंतिम निर्णय मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा।

Shivraj Cabinet Meeting मध्य प्रदेश में पटवारी के 10 हजार 20 पद स्वीकृत हैं। 22 हजार 808 पंचायतों हैं और इतने ही पटवारी हल्के निर्मित किए जा चुके हैं। पटवारियों का काम लगातार बढ़ता जा रहा है। लोक सेवा गारंटी कानून के तहत विभिन्न सेवाओं के लिए समयसीमा तय कर दी गई है। इसमें पटवारी की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसे ध्यान में रखते हुए नगरीय क्षेत्रों में प्रति पचास हजार की जनसंख्या पर एक सेक्टर का निर्माण करके प्रत्येक में एक नगर सर्वेक्षक की नियुक्ति की जाए। इसके लिए 988 पद निर्मित करना प्रस्तावित किया गया है।

Read More: रायपुर में कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, बोतल में आग लगाकर कार पर फेंका, भागे जान बचाकर

वहीं, प्रत्येक तहसील में एक-एक वर्कलोड पटवारी का पद बनाया जाए।बैठक में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं आइटीआई में अतिथि प्रवक्ताओं को दस हजार रुपये के स्थान पर 14 हजार रुपये मासिक मानदेय देने के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा। सात साल से दस हजार रुपये मानदेय दिया जा रहा है। केंद्र सरकार ने मानदेय में वृद्धि करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कन्या शिक्षा परिसर सीहोर का संचालन पायलट प्रोजेक्ट के रूप में निजी सहभागिता के माध्यम से करने पर विचार किया जाएगा। सूर्या फाउंडेशन ने इसके लिए प्रस्ताव दिया है।

Read More: CM शिवराज आज लेंगे कई मैराथन बैठक, देखें शेड्यूल