Patwari's allowance increased
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज में आज कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। यह बैठक आज सुबह 9:30 सीएम हॉउस में होगी। कैबिनेट की इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के बाद मुहर लगाई जाएगी।
शिवराज कैबिनेट की बैठक में अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा अन्य पिछड़े वर्गों एवं निःशक्तजनों के बैकलॉग/कैरीफारवर्ड पदों की पूर्ति के लिए विशेष भर्ती अभियान की समय-सीमा में वृद्धि को लेकर चर्चा होगी। इसके साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत अधिकारियों/कर्मचारियों के स्थानान्तरण के संबंध में भी कैबिनेट की बैठक में चर्चा होगी। अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि किये जाने के प्रस्ताव को केबिनेट की मंजूरी मिलेगी।
वहीं, शिवराज कैबिनेट की बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत अधिकारियों/कर्मचारियों के स्थानान्तरण के संबंध, मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना का नाम संशोधित कर “मुख्यमंत्री जन आवास योजना” करने की स्वीकृति, भारत सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हब Hub for empowerment of women (HEW) की स्वीकृति की तकनीकी सहमति के साथ साथ मध्यप्रदेश मॉब लिचिंग पीड़ित प्रतिकर योजना, 2023 प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी।